Khabarwala 24 News New Delhi : Jasprit Bumrah created history इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से जारी की गई ताजा रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। नए साल के पहले ही दिन बुमराह आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हो गए हैं। इसके अलावा उनके रेटिंग पॉइंट्स भी 907 हो गए हैं। यह अपने आप में ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। उन्होंने पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले अश्विन ने दिसंबर 2016 में सबसे ज्यादा 904 रेटिंग अंक हासिल किए थे। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाल मचा रखा है, जिसका फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में हासिल हुआ है।
907 रेटिंग अंकों के साथ सर्वकालिक सूची में स्थान (Jasprit Bumrah)
साथ ही बुमराह 907 रेटिंग अंकों के साथ सर्वकालिक सूची में इंग्लैंड के स्पिनर डेरेक अंडरवुड के साथ संयुक्त 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सिडनी बार्न्स (932) और जॉर्ज लोहमैन (931) शीर्ष पर हैं, जबकि इमरान खान (922) और मुथैया मुरलीधरन (920) तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
मेजबान ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे हो गई (Jasprit Bumrah)
बता दें कि भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला मेलबर्न में हुआ। इस चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया 184 रनों से जीता। इस तरह मेजबान टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टॉप विकेट टेकर हैं बुमराह (Jasprit Bumrah)
अब आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। सीरीज में अब तक बुमराह ही टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 4 टेस्ट की 8 पारियों में सबसे ज्यादा 30 विकेट झटके हैं। उनका औसत भी 12.83 का रहा है। उनके बाद दूसरे नंबर पर पैट कमिंस हैं, जिन्होंने 20 विकेट लिए। बुमराह को इसी प्रदर्शन का फायदा मिला है।
गाबा टेस्ट में भी बुमराह ने धमाकेदार प्रदर्शन किया (Jasprit Bumrah)
सीरीज के तीसरे यानी गाबा टेस्ट में भी बुमराह ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी में 76 रन देकर 6 विकेट झटके थे जबकि बुमराह ने गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। सीरीज के पहले टेस्ट में बुमराह ने 8 विकेट और दूसरे टेस्ट में 4 विकेट लिए थे।