Thursday, November 21, 2024

Jaunpur एक लाख का इनामी ‘चवन्नी’ एनकाउंटर में ढेर, AK-47 बरामद , दर्ज थे 23 मुकदमें

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Jaunpur: Jaunpur उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में एसटीएफ ने एनकाउंटर में एक लाख रुपए के इनामी बदमाश कुख्यात सुमित उर्फ चवन्नी को ढेर कर दिया। STF और SOG की संयुक्त टीम को यह सफलता मिली है।

यह किया हया बरामद (Jaunpur)

चवन्नी पर जौनपुर, गाजीपुर , बलिया , मऊ, समेत बिहार में भी कुल 23 मामले दर्ज थे। उस पर हत्या के भी कई आरोप थे। बदमाश के पास से AK-47 राइफल और 9mm की पिस्टल बरामद की गई है।

पुलिस टीम पर की फायरिंग (Jaunpur)

जानकारी के अनुसार बदलापुर की पीली नदी के पास जब एसटीएफ ने बदमाश चवन्नी को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ के जवानों ने भी आत्मसुरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिसके बाद उसे गोली लग गई। इसके बाद चवन्नी को लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

चवन्नी शहाबुद्दीन के लिए कर चुका था काम (Jaunpur)

जानकारी के अनुसार मोनू चवन्नी पैसे लेकर हत्या करने के अलावा बिहार के चर्चित माफिया रहे शहाबुद्दीन और अन्य गिरोहों के लिए भी काम कर चुका था। रिपोर्ट के अनुसार एक लाख का इनामी बदमाश 2 दर्जन से अधिक वारदातों में शामिल था और उसका आपराधिक इतिहास था। सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी मऊ का रहने वाला था। इस एनकाउंटर को एसटीएफ के अधिकारी डीके शाही और उनकी टीम ने अंजाम दिया। हालांकि इस दौरान चवन्नी के दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे। उनकी तलाशी के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

श्रीकांत भारती हत्याकांड में नाम (Jaunpur)

बिहार के सिवान जिले में 23 नवंबर 2014 को भाजपा सांसद के प्रतिनिधि और सर्राफ श्रीकांत भारती की हत्या में भी मोनू शूटर का नाम आया था। पुलिस के अनुसार, मोनू सुपारी किलर की तरह काम कर रहा था। वर्ष 2014 में ही उसने बलिया में एक कारोबारी और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या की थी। इसके अलावा भी उसने कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!