Khabarwala 24 News New Delhi : Jawa 350 Legacy Edition भारतीय मार्केट में Jawa 350 Legacy Edition लॉन्च हो गया है। यह लिमिटेड वर्जन बाइक एक साल पूरे होने के बाद आई है। कंपनी ने बाइक को 1.98 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आइए एक नजर डालते हैं बाइक के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत पर…
धांसू हैं बाइक के फीचर्स (Jawa 350 Legacy Edition)
लॉन्च हुई नई बाइक में टूरिंग वाइजर, पिलियन बैकरेस्ट और क्रैश गार्ड जैसे विशेष बिट्स हैं। इसके अलावा, जावा एक लेदर कीचेन और मोटरसाइकिल का स्केल मॉडल भी दे रही है। बता दें कि जावा 350 लिगेसी एडिशन पहले केवल 500 ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। मार्केट में इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के साथ होगा।
कुछ ऐसा है बाइक का इंजन (Jawa 350 Legacy Edition)
दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर जावा 350 लिगेसी एडिशन में स्टैंडर्ड बाइक वाला ही इंजन दिया गया है। मोटरसाइकिल में 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 22.5bhp की अधिकतम पावर और 28.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के ब्रेकिंग सेटअप में डुअल-चैनल ABS के साथ 280mm फ्रंट और 240mm रियर डिस्क दिया गया है।