Khabarwala 24 News New Delhi : Jawa 42 FJ vs Royal Enfield Classic 350 अगर आप किसी नई बाइक को लेने की सोच रहे हैं तो देश में मोटरसाइकिलों का काफी बड़ा बाजार है। जावा ने हाल ही में अपनी नई बाइक जावा 42 एफजे को लॉन्च किया है। ऐसे में इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक से होता है। जावा 42 एफजे बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
Jawa 42 FJ vs Royal Enfield Classic 350 वहीं, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.99500 रुपये तय की गई है। जावा 42 एफजे और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक में से कौन सी मोटरसाइकिल में बेहतर फीचर्स दिए गए हैं। इन दोनों में से किसी भी बाइक को आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं। यहां जानिए…
डिजाइन (Jawa 42 FJ vs Royal Enfield Classic 350)
जावा 42 एफजे मोटरसाइकिल के डिजाइन की बात करें तो इसमें मॉर्डन रेट्रो थीम दी गई है। बाइक के फ्यूलटैंक को टियरड्रॉप शेप डिजाइन के साथ लाया गया है। बाइक में ग्रिल हैडलैंप, वाइजर्स, बैकरेस्ट और बाइक की रियर टेललाइट रियर फेडर्स की तरह लगती है। बाइक में कंपनी का सिग्नेचर स्टाइल देखने को मिलता है। कुल मिलाकर बाइक का लुक काफी आकर्षक है। वहीं, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक को क्रूजर डिजाइन के साथ लाया गया था। बाइक में अलॉय व्हील्स के साथ एलईडी हैंडलैंप के साथ शानदार बॉडीवर्क देखने को मिलता है।
कलर्स (Jawa 42 FJ vs Royal Enfield Classic 350)
अगर जावा 42 एफजे बाइक के रंगों की बात करें तो इसमें Aurora Green Matter, Mystique Copper, Cosmo Blue Matte, Deep Black/ Matte Black Clad और Deep Black कलर्स के विकल्प मिलते हैं। वहीं, रॉयल एनफील्ड क्लासिल 350 बाइक में भी कई रंग के ऑप्शन मिलते हैं। इसमें Emerald, Jodhpur Blue, Commando Sand, Madras Red, Medallion Bronze, Sand Grey और Stealth Black कलर के विकल्प मिलते हैं।
डायमेंशन (Jawa 42 FJ vs Royal Enfield Classic 350)
जावा 42 एफजे बाइक के डायमेंशन की बात करें तो इसमें 790 एमएम की ऊंचाई के अलावा बाइक में बाकी सबकुछ जावा 42 बाइक की तरह ही दिया गया है। बाइक में 1440 एमएम का व्हीलबेस मिलता है। वहीं, रॉयल एनफील्ड क्लासिल 350 बाइक में 2145 एमएम की लंबाई, 785 एमएम की चौड़ाई, बाइक की ऊंचाई 1090 एमएम दी गई है। इसके साथ ही मोटरसाइिकल में 1390 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है।
फीचर्स (Jawa 42 FJ vs Royal Enfield Classic 350)
जावा 42 एफजे बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें डबल क्रेडल फ्रेम दिया गया है। इसके साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल फ्यूल गैज मिलता है। बाइक में पहले से बेहतर सस्पेंशन परफॉर्मेस दी गई है। वहीं, रॉयल एनफील्ड क्लासिल 350 मोटरसाइकिल में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल फ्यूल गैज, डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और हैजार्ड वार्निग लाइट इंडीकेटर भी देखने को मिलता है।
पावरट्रेन (Jawa 42 FJ vs Royal Enfield Classic 350)
जावा 42 एफजे बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक 21.45 पीएस की पावर और 29.62 एनएम का टॉर्क पैदा करती है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। मोटरसाइकिल में स्लीप और असिस्ट क्लच भी दिया गया है। वहीं, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। मोटरसाइकिल में बाइक 20.2 पीएस की पावर और 27 एनएम का टॉर्क मिलता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है।