Jawaan Khabarwala24 News Hapur : शाहरुख खान की ‘जवान’ फिल्म पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर शाहरुख के फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हर कोई शाहरुख की फिल्म जवान का फर्स्ट-डे फर्स्ट-शो देखने के लिए सिनेमा हॉलों के बाहर लाइन में नजर आया।
शाहरुख खान के फैन ने 354 सीटें कराई बुक
वहीं,हापुड़ जिले में शाहरुख खान का एक ऐसा फैन सामने आया है, जिसने जवान मूवी के लिए सिनेमा हॉल की पूरी 354 सीटें बुक कराई हैं। शाहरुख के सभी फैन्स को अपनी ओर से फ्री में फिल्म दिखाई है।
शख्स ने फैन क्लब भी बना रखा है है
आपको बता दें कि शाहरुख खान के वसीम खान नाम के इस फैन्स ने अपना एक फैन क्लब बना रखा है, जिसका नाम भी उसने शाहरुख के नाम पर (एसआरके) रखा है। वसीम खान ने बताया कि शाहरुख मोहब्बत की दुकान है।वह बचपन से उनके बहुत बड़े फैन रहे हैं। इसलिए सिनेमा हॉल की सभी सीटों को बुक कराकर अपने दोस्तों और उन सभी लोगों को फिल्म दिखाने के लिए लेकर आये हैं।
एनवाई सिनेमा हॉल की सभी सीटें कराई बुक
वसीम खान के दोस्त आमिर ने बताया कि शाहरुख की फिल्म जवान का फर्स्ट-डे फर्स्ट-शो देखने के लिए आये थे। (एसआरके) फैन क्लब की ओर से हापुड़ के एनवाई सिनेमा हॉल की सभी 354 सीटें बुक की गई हैं।