Khabarwala 24 News New Delhi: Jaya Kishori Old Video Viral जया किशोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह बचपन में ही काफी नाम कमा चुकी थीं। वह कथावाचक के तौर पर भले पहचानी जाती हों लेकिन वह गाने के साथ ही डांस भी करती हैं। वह एक रियलिटी शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं, जिसका वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं।
जया किशोरी ले चुकी हैं डांस रियलिटी शो में हिस्सा (Jaya Kishori Old Video Viral)
जया किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कई साल पहले टीवी पर आने वाले डांस रियलिटी शो में हिस्सा लेती दिखाई दे रही हैं। वह बूगी वूगी में हिस्सा ले चुकी हैं। जहां उनका डांस देखकर जज में हैरान रह गए थे। इसी स्टेज पर जया किशोरी ने भजन भी गुनगुनाया था।
जया ने इस शो में धमाकेदार क्लासिकल डांस किया था, जिसे देखकर लोग ताली बजाने से खुद को रोक नहीं पाए थे। जया किशोरी के पिता ने तब कहा था कि जया का रुझान वेस्टर्न डांस की तरफ अधिक था लेकिन परिवार और समाज की वजह से हमने उसे क्लासिकल डांस की तरफ डायवर्ट किया।
देखिए वीडियो
कोलकाता में बिजनेस करते हैं जय किशोरी के पिता (Jaya Kishori Old Video Viral)
जया के पिता ने यह भी बताया था कि वह अच्छा भजन भी गाती हैं, जिसको लेकर काफी फेमस भी हैं। यह तब की बात है जब जया किशोरी, जया शर्मा हुआ करती थीं और उनकी उम्र 10 साल थी। अब जया किशोरी एक कथावाचक के तौर पर घर-घर पहचानी जाती हैं। ना सिर्फ कथावाचक बल्कि जया किशोरी मोटिवेशनल स्पीकर, वक्ता, गायक और डांसर के तौर पर भी जानी जाती हैं लेकिन कथा की वजह से उन्हें खूब ख्याति मिली है।
जया किशोरी के पिता राधेश्याम हरितवाल कोलकाता में बिजनेस करते थे, लेकिन जया किशोरी को मिली सफलता के बाद से ही वह अपनी बेटी के साथ रहते हैं और उनकी देखभाल करते हैं।