Monday, February 3, 2025

Jeep Meridian फॉर्च्यूनर को टक्कर देने लॉन्च हुई नई एसयूवी, 9 गियर और बहुत कुछ, 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, काफी हद तक पहले जैसी ही

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Jeep Meridian अमेरिकी कार निर्माता कंपनी जीप ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Jeep Meridian को माइल्ड अपडेट के साथ लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

इस एसयूवी में कंपनी ने कुछ अपडेट्स दिए हैं जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाते हैं। बाजार में इस एसयूवी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर जैसे मॉडलों से है।

कैसी है नई जीप मेरिडियन (Jeep Meridian)

अपडेटेड Meridian को कंपनी ने दो अलग-अलग सिटिंग लेआउट 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया है। ये एसयूवी कुल चार वेरिएंट्स लॉन्गीट्यूड, लॉन्गीट्यूड प्लस, लिमिटेड (ओ) और ओवरलैंड में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग आज से शुरू कर दी है और ये नया मॉडल देश भर में कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

काफी हद तक पहले जैसी ही (Jeep Meridian)

लुक और डिज़ाइन की बात करें तो Jeep Meridian काफी हद तक पहले जैसी ही है। इसमें स्लैट ग्रिल, स्लीक LED हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट, 18 इंच के अलॉय व्हील और स्लीक टेललैंप दिए गए हैं। केबिन के अंदर, साबर एक्सेंट और कॉपर की सिलाई के साथ लैदर सीट, डैशबोर्ड और आर्मरेस्ट पर प्रीमियम मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।

मजबूत पावर और परफॉर्मेंस (Jeep Meridian)

इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ख़ास बात ये है कि इस एसयूवी को टू-व्हील ड्राइव (4X2) और फोर व्हील ड्राइव (4X4) दोनों सेटअप के साथ उपलब्ध है।

केबिन के आकर्षक फीचर्स (Jeep Meridian)

वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, वायरलेस चार्जर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं। एंट्री-लेवल लॉन्गिट्यूड वेरिएंट को केवल पांच-सीट वाले वेरिएंट में पेश किया जा रहा है। अन्य वेरिएंट को बतौर स्टैंडर्ड 7-सीट लेआउट मिलता है। बेस वेरिएंट में पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सनरूफ जैसी सुविधाएँ नहीं दी हैं।

ADAS लेवल-2 की सेफ्टी (Jeep Meridian)

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी का दावा है कि नई मेरिडियन 70 से ज्यादा सेफ्टी के साथ आ रही है। इसके टॉप-स्पेक ओवरलैंड ट्रिम में ADAS लेवल-2 सूट और ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स सहित कई नई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग के साथ फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और लेन कीप असिस्ट जैसी सुविधाएँ मिलती हैं। इसमें एलेक्सा होम टू व्हीकल इंटीग्रेशन सहित कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles