Monday, April 14, 2025

Jeete Hain Shaan Se Film Facts संजय दत्त, गोविंदा और मिथुन की फिल्म, टिकट के लिए 15 दिनों तक भटके थे फैंस, कमाए थे इतने करोड़

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Jeete Hain Shaan Se Film Facts भारत में सिनेमा के प्रति फैंस का खासा लगाव है। अपने पसंदीदा कलाकार की एक झलक के लिए फैंस बेताब नजर आते हैं। वहीं उनकी फिल्मों के लिए भी फैंस अपनी जेब ढीली करके थिएटर तक जाते हैं। कई बार तो बॉक्स ऑफिस पर फैंस की भीड़ का ऐसा सैलाब आता है कि टिकट तक मिलना मुश्किल हो जाता है। आज से 37 साल पहले भी एक फिल्म के साथ ऐसा ही कुछ हुआ था। इस फिल्म में गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती और संजय दत्त जैसे तीन-तीन दिग्गज कलाकार एक साथ नजर आए थे। तीनों सुपरस्टार्स को एक साथ देखने का मौका फैंस छोड़ना नहीं चाहते थे।

15 दिनों तक भटकते रहे फैंस (Jeete Hain Shaan Se Film Facts)

नतीजा ये निकला कि मुंबई सहित कई बड़े शहरों में फिल्म के शो 15 दिनों तक हाउसफुल चले थे। फिल्म के टिकट तक दर्शकों को नहीं मिल पा रहे थे। यहां जिस फिल्म की बात हो रही है उसका नाम है ‘जीते हैं शान से।’ फिल्म 15 अप्रैल 1988 को रिलीज हुई थी और आते ही बड़े पर्दे पर ये फिल्म छा गई थी। फैंस की दीवानगी एक अलग लेवल पर थी।

काफी पॉपुलर हुआ था गाना (Jeete Hain Shaan Se Film Facts)

गोविंदा ने इसमें इकबाल अली, मिथुन ने जॉनी और संजय दत्त ने गोविंदा नाम का किरदार निभाया था। फिल्म का हिस्सा मंदाकिनी, सत्येंद्र कपूर, विजयता पंडित और डैनी डेंजोंगप्पा जैसे कलाकार भी थे। जीते हैं शान से का डायरेक्शन किया था कवल शर्मा ने। फिल्म ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी और ये बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इसका गाना ‘जूली जूली जॉनी का दिल तुमपे आया जूली’ भी काफी पॉपुलर हुआ था।

बजट से चार गुना ज्यादा कमाई (Jeete Hain Shaan Se Film Facts)

आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जो फिल्म रिलीज होते से ही 15 दिन तक हाउसफुल चलती रही हो उसकी कमाई का आंकड़ा भी काफी शानदार रहा होगा। गोविंदा, मिथुन और संजय की तिकड़ी फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरी थी। इस फिल्म ने मेकर्स को भी मालामाल कर दिया था। टिकट खिड़की पर इसने पैसों की बारिश करा दी थी। जीते हैं शान को मेकर्स ने 2 करोड़ के बजट में बनाया था, जबकि फिल्म ने बजट से चार गुना ज्यादा करीब 8 करोड़ रुपये की कमाई की।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles