Saturday, July 6, 2024

Jeetendra Birthday 25 सालों तक फिट रहने के लिए नहीं खाया था चावल, ‘जंपिंग जैक’ के नाम से हुए मशहूर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Jeetendra Birthday 7 अप्रैल 1942 को जन्में दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र आज अपना 82 वां जन्मदिन मना रहे हैं। रवि कपूर के रूप में अमृतसर में पैदा हुए जीतेंद्र ने बॉलीवुड में तकरीबन 6 दशकों तक 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्हें ‘फर्ज’, ‘हिम्मतवाला’, ‘परिचय’, ‘धर्मवीर’, ‘कारवां’, ‘मकसद’, ‘धर्मकांटा’ जैसी फिल्मों से जाना जाता है। जीतेंद्र अपने वक्त के सबसे फिट एक्टर्स में से एक माने जाते थे, लेकिन उन्होंने अपनी इस फिटनेस को बनाए रखने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की।

जीतेंद्र ने 25 सालों तक नहीं खाया चावल (Jeetendra Birthday)

शक्ति कपूर ने एक चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जीतेंद्र काफी अनुशासित और हेल्थ के प्रति सजग रहते हैं। शक्ति कपूर ने बताया था कि जीतेंद्र अपनी डाइट को लेकर काफी सख्त हैं। जीतेंद्र ने एक बार शक्ति कपूर को बताया था कि उन्होंने 25 सालों से चावल नहीं खाया और फिट रहने के लिए सलाद और सब्जियां ही खाते थे।

‘जंपिंग जैक’ नाम ऐसे मिला (Jeetendra Birthday)

फिल्म ‘फर्ज’ में अपने एनर्जेटिक डांस के कारण उन्हें ‘जंपिंग जैक’ नाम मिला। 1970 और 1980 के दशक के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक जीतेन्द्र ने अपनी फिल्मों में शानदार डांस से दर्शकों का दिल खूब जीता। ‘नवरंग’ जीतेंद्र की पहली फीचर फिल्म थी, लेकिन उनकी ऑफिशियल पहली हिंदी फिल्म की शुरुआत 1964 की फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ मानी जाती है, जिसका निर्देशन भी वी. शांताराम ने किया था। सिनेमा की दुनिया में जीतेंद्र की एंट्री वी. शांताराम को ज्वैलरी की डिलीवरी करने के दौरान हुई, जब उन्हें 1959 की फिल्म ‘नवरंग’ में अभिनेत्री संध्या के लिए बॉडी डबल के रूप में चुना गया, जो उनकी पहली ऑन-स्क्रीन उपस्थिति थी।

विदेशों में भी फिल्म ‘कारवां’ ने हासिल की थी सफलता (Jeetendra Birthday)

जीतेंद्र की 1971 की फिल्म ‘कारवां’ ने विदेशों में जबरदस्त सफलता हासिल की थी, जो रिलीज होने पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई थी। इसका गाना ‘पिया तू अब तो आजा’ अब तक के सबसे शानदार बॉलीवुड डांस नंबरों में से एक माना जाता है। 1977 से 1987 तक जीतेंद्र की सालाना सात या अधिक फिल्में रिलीज होने का शानदार सिलसिला था। इसमें 1981 में 12, 1982 में 14 और 1986 में 11 प्रभावशाली फिल्में शामिल थीं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!