Jewelery Khabarwala 24 News Hapur : कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रहलाद नगर स्थित एक घर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर घर से नकदी सहित आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर के मोहल्ला प्रहलाद नगर के नरेंद्र सिंह तालान ने बताया कि गुरूवार की रात्रि वह घर में सो रहे थे। रात के समय चोर मकान में घुस गए और कमरे में रखी अलमारी से नौ हजार पांच सौ रुपये , दो कान की बाली, व कुछ चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। परिवार को चोरी की जानकारी सुबह के समय जाग होने पर पता हुई। जब उन्होंने कमरों केसारा सामान फैला पड़ा है।
चोरी की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।