Thursday, December 12, 2024

Jharkhand News नवजात पुत्र का नहीं देख पाया मुंह, नक्सली हमले में साथी के साथ हुए शहीद

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Jharkhand News : पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो में सोमवार देर शाम सुरक्षाबलों के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के उपनिरीक्षक और एक जवान शहीद हो गए। शहीद सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार तुम्बाहाका और सरजमबुरू जंगल के रास्ते में एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर दस्ते के साथ हुई इस मुठभेड़ में नक्सलियों से लोहा ले रहे थे।
गौतम 2012 बैच के अधिकारी थे। उन्हें 7 से 8 गोली लगी, जबकि हवलदार को 4 गोली लगने की बात कही जा रही है। शहीद एसआई पलामू जिला का निवासी बताए गए हैं।

मुठभेड़ के बाद एक्शन में थे जवान

चार दिन पहले 11 अगस्त को इसी इलाकों में एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थे। जिसमें सीआरपीएफ 60 बटालियन का एक जवान सुशांत कुमार खुंटिया शहीद हो गया था। जबकि एक जवान घायल हो गया था। जिसका इलाज रांची मेडिका में चल रहा है।

Jharkhand News नवजात पुत्र का नहीं देख पाया मुंह, नक्सली हमले में साथी के साथ हुए शहीद

पांच जवानों के लापता होने की सूचना

सोमवार की शाम तुम्बाहाका और सरजमुबुरु मार्ग पर सुरक्षाबलों के जवान रास्ते पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगा कर फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद जवानों ने भी फायरिंग की। लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर नक्सली जंगल में भाग खड़े हुये। मुठभेड़ थमने के बाद जब जवानों की खोजबीन शुरु हुई तो पता चला कि सीआरपीएफ के तीन और झारखंड जगुआर के दो जवान कम है। इसके बाद खोजबीन शुरु की। इसी दौरान सीआरपीएफ के तीन जवान लौट आये। लेकिन झारखंड जगुआर के जवानों का देर रात्रि शव बरामद किया गया।

अमित कुमार तिवारी तीन दिन पहले बने थे पिता

अमित कुमार तिवारी तीन दिन पहले ही पिता बने थे। उन्होंने परिवार वालों को फोन पर कहा था कि अभियान चल रहा है और अभियान खत्म होने पर लौट कर बेटे का मुंह देखेंगे और वे अब अपने बेटे का मुंह कभी नहीं देख पायेंगे।

एक करोड़ का इनामी मिसिर बेसरा कोल्हान जंगल में मौजूद

कोल्हान जंगल में एक करोड़ इनामी नक्सली मिसिर बेसरा एवं अन्य के दस्ते मौजूद होने की सूचना क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।11 अगस्त को हुई मुठभेड़ में मिसिर बेसरा के कैंप ध्वस्त होने के कारण उसके कोल्हान के जंगल में होने की संभावना पुलिस अधिकारियों ने जताई है। पुलिस का कहना है कि मिसिर बेसरा अपने दस्ते के साथ इसी जंगल में मौजूद है।

add1
add1

Jharkhand News नवजात पुत्र का नहीं देख पाया मुंह, नक्सली हमले में साथी के साथ हुए शहीद Jharkhand News नवजात पुत्र का नहीं देख पाया मुंह, नक्सली हमले में साथी के साथ हुए शहीद Jharkhand News नवजात पुत्र का नहीं देख पाया मुंह, नक्सली हमले में साथी के साथ हुए शहीद Jharkhand News नवजात पुत्र का नहीं देख पाया मुंह, नक्सली हमले में साथी के साथ हुए शहीद Jharkhand News नवजात पुत्र का नहीं देख पाया मुंह, नक्सली हमले में साथी के साथ हुए शहीद

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles