Khabarwala 24 News New Delhi: Jio Bharat रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हालही में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में काफी बढ़ोत्तरी की थी। इसके बाद से ही लोग जियो, एयरटेल और वीआई से मुंह मोड़कर बीएसएनएल (BSNL) की ओर जाना पसंद कर रहे हैं।लेकिन हाल ही में कंपनी की ओर से जारी की गई
Jio Bharat रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में करीब 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग 2जी और 3जी से 4जी नेटवर्क से कनेक्ट हुए हैं। जियो ने कुछ समय पहले ही अपना सस्ता 4जी स्मार्टफोन जियो भारत को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था जिसके बाद से इस फोन को काफी पसंद किया गया है।
क्या हैं इसमें खूबियां (Jio Bharat)
Jio Bharat जियो भारत के फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले बता दें कि इस फोन की कीमत महज 999 रुपये है। वहीं इस स्मार्टफोन को आप जियो के आधिकारीक वेबसाइट के साथ फ्लिपकॉर्ट से भी ऑर्डर कर सकते हैं। इसके साथ ही इस फोन को महज 123 रुपये के रिचार्ज से चलाया जा सकता है। अन्य प्लान्स के मुकाबले जियो भारत के प्लान्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।
Jio Bharat इसके साथ ही ये फोन LTE कनेक्टिविटी के साथ बाजार में मौजूद है। इसके अलावा इस फोन में 128GB का एक्सटरनेल स्टोरेज का भी विकल्प मिल जाता है। वहीं फोन में 0.3MP का रियर कैमरा मौजूद है। हालांकि यह एक बजट फोन है और अन्य फोन्स के मुकाबले इसमें कोई आधुनिक फीचर्स नहीं दिए गए हैं।
इस सेगमेंट में Samsung का फोन भी है मौजूद (Jio Bharat)
1 हजार रुपये वाले सेगमेंट में सैमसंग का फोन भी आता है। सैमसंग गैलेक्सी फेम डुओस एस 6812 (Samsung Galaxy Fame Duos S6812) मॉडल की कीमत महज 997 रुपये है। इस फोन में 512 एमबी की रैम मिलती है। साथ ही इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इस फोन में 1300 एमएएच की लिथियम ऑयन बैटरी भी दी गई है।