Khabarwala24 News New Delhi : Jio Launched New Year Plan पिछले सालों की तरह इस साल भी रिलायंस जियो ने साल खत्म होने से पहले प्रीपेड यूजर्स के लिए ‘न्यू ईयर प्लान’ लॉन्च कर दिया है। इस प्लान का प्रतिदिन का खर्च महज 8.21 रुपये है। Happy New Year 2024 प्रीपेड प्लान के तहत कंपनी 24 दिनों की वैलिडिटी अलग से दे रही है। यानि आपको 365+24 दिन का फायदा मिलेगा। न्यू ईयर प्लान के तहत ग्राहकों को 365 दिनों के लिए हर दिन 2 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस का लाभ मिलता है। जियो के दूसरे प्लान्स की तरह जिन लोगों को जियो वेलकम ऑफर का लाभ मिला है, उन्हें अनलिमिटेड 5G इंटरनेट मिलेगा।
यह भी पढ़े: Strong Password कुछ भी न रखो पासवर्ड, सोच समझ कर ही रखें… ध्यान रखें यह बातें
फ्री में क्या मिलेंगे बेनिफिट्स (Jio Launched New Year Plan)
इस प्लान के साथ कंपनी आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड का फ्री में सब्सक्रिप्शन दे रही है। हालांकि इसमें आपको जियो सिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, न्यू ईयर प्लान 2024, 20 दिसंबर से लाइव हो गया है। इससे पहले कंपनी ने 3227 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था जिसमें कंपनी फ्री में अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। इस प्लान के साथ भी जियो सिनेमा, क्लाउड और जियो टीवी का फायदा मिलता है। इसमें हर दिन 2 GB डेटा कंपनी देती है। इस प्लान को आप ऑनलाइन जियो की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से खरीद सकते हैं।
VI ने भी लॉन्च किया है नया प्लान (Jio Launched New Year Plan)
वोडाफोन-आइडिया ने 3199 रुपये का सालाना प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 365 दिनों के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 100 एसएमएस और 2 GB डेली डाटा का लाभ मिलेगा। कंपनी ने इस प्लान को अपने यूजरबेस को बनाए रखने और प्रीमियम सेगमेंट के यूजर को टारगेट कर ARPU को बढ़ाने के लिए लॉन्च किया है।