Sunday, February 23, 2025

Jitiya Vrat Katha संतान की लंबी उम्र अच्‍छी सेहत के लिए महिलाएं रखती हैं जितिया व्रत, बेहद शुभ योग देगा पूजा का दोगुना फल, पढ़ें कथा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Jitiya Vrat Katha बिहार, नेपाल, उत्‍तर प्रदेश में जितिया व्रत बेहद प्रचलित है। इसे जीवित्पुत्रिका व्रत या जिउतिया व्रत भी कहते हैं।

महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र, अच्‍छी सेहत के लिए जितिया व्रत रखती हैं। हर साल अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को यह व्रत रखा जाता है और फिर इसका पारण नवमी तिथि को करते हैं। जितिया व्रत में जीमूत वाहन की पूजा की जाती है।

मुहूर्त व पारण समय (Jitiya Vrat Katha)

पंचांग के अनुसार मंगलवार दोपहर 12:38 बजे से अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी ति​​​थि प्रारंभ होकर 25 सितंबर बुधवार की दोपहर 12:10 तक रहेगी। उदयातिथि के अनुसार इस बार जितिया व्रत 25 सितंबर 2024, बुधवार को रखा जाएगा। व्रत पूजन के लिए शाम 4:10 बजे से 5:45 बजे तक समय है। वहीं जितिया व्रत का पारण समय 26 सितंबर 2024 को सुबह 06:12 बजे से है। वहीं जितिया व्रत पर वरीयान योग बन रहा है जिससे व्रत का ज्‍यादा फल मिलेगा।

जितिया व्रत की कथा (Jitiya Vrat Katha)

जीवित्‍पुत्रिका व्रत या जितिया व्रत का पूरा फल तभी मिलता है, जब इसकी कथा पढ़ी जाए. पौराणिक कथाओं के अनुसार जितिया व्रत का संबंध गंधर्व के राजकुमार जीमूत वाहन से है। प्राचीन काल की बात है गंधर्व राजकुमार जीमूत वाहन जी के पिता अपना सारा राजपाठ सौंप कर वानप्रस्थ आश्रम चले जाते हैं लेकिन जीमूत की राजा बनने में कोई दिलचस्पी नहीं थी लिहाजा कुछ समय बाद वह साम्राज्य को भाइयों को देकर अपने पिता की सेवा करने के लिए जंगल चले जाते हैं।

मलयवती से ब्याह (Jitiya Vrat Katha)

जंगल में मलयवती नाम की एक राज कन्या से उनका विवाह हो जाता है। एक दिन जंगल में जीमूतवाहन को एक बूढ़ी महिला रोती नजर आती है। जीमूतवाहन उस महिला से उसके रोने का कारण पूछते हैं तब वो बताती है कि मैं नागवंश की स्त्री हूं और मेरा एक ही बेटा है। जिसके बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती हूं और नागों ने पक्षियों के राजा गरुण को रोजाना खाने के लिए नाग सौंपने की प्रतिज्ञा दे रखी है।

आप घबराइए मत (Jitiya Vrat Katha)

रोजाना दिए जाने वाली बली के क्रम में आज मेरे बेटे शंखचूड़ की बारी है। तब जीमूत वाहन ने महिला से कहा कि आप घबराइए मत मैं आपके बेटे की रक्षा मैं अवश्य करूंगा। आज उसकी जगह पर मैं खुद की बलि देने जाऊंगा। इसके बाद जीमूत वाहन ने शंख चूड़ से लाल कपड़ा लिया और बलि देने के लिए शीला पर लेट गए। इसके बाद जब गरुण आए तो वो लाल ढके कपड़े में जीमूत वाहन को दबाकर पहाड़ की ऊंचाई पर ले गए।

बहादुरी से प्रसन्न (Jitiya Vrat Katha)

अपनी चोंच में दबे जीव को रोता देखकर गरुण हैरान हो गए। तब गरुड़ ने जीमूत वाहन से पूछा कि आप कौन हैं? जीमूतवाहन ने उन्हें सारी बात बता दी। गरुड़ जीमूत वाहन की बहादुरी से बेहद प्रसन्न हुए और तब उन्होंने उन्हें जीवनदान तो दिया ही साथ ही आगे से नागों की बलि ना लेने की भी प्रतिज्ञा ली। कहते हैं इसी के बाद से बेटे की रक्षा के लिए जीमूत वाहन की पूजा करने की परंपरा शुरू हुई।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles