Khabarwala 24 News New Delhi: JNU Trailer out बॉलीवुड में रोमांटिक और एक्शन जॉनर की फिल्में बनती रहती हैं। अब डायरेक्टर विनय शर्मा एक गंभीर मुद्दे पर फिल्म लेकर आ रहे हैं। विनय शर्मा ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ (JNU ) फिल्म ला रहे हैं। फिल्म में कॉलेज स्टूडेंट्स का वो चेहरा दिखाया जाएगा, जो रोमांस से दूर राजनीति के बारे में क्या सोचता है और क्या करना चाहता है। टीजर के बाद मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है।
फिल्म जेएनयू का कैसा है ट्रेलर? (JNU Trailer out)
ट्रेलर की बात करें तो फिल्म में कैंपस राजनीति के बदलते माहौल को दिखाने की कोशिश की गई है। जहां कुछ छात्र मार्क्सवादी विचारधारा से प्रभावित हैं तो वहीं कुछ उनसे अलग सोच रखते है। “ये लेफ्ट यूनिट वालों ने पूरे कैंपस को जात-पात में बांट दिया है।” ट्रेलर में इस तरह के डायलॉग इसे और भी इंटेंस टच दे रहे हैं। अब देखना होगी की फिल्म में आखिर में किसकी जीत होती है।
ट्रेलर पर लोगों का ऐसा रहा रिएक्शन (JNU Trailer out)
बता दें कि कुछ महीनें पहले फिल्म का टीजर भी सामने आया था जिसपर लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए थे। कुछ लोगों को मानना है कि फिल्म महज एक प्रोपेगेंडा है तो वहीं कुछ लोग का कहना हैं कि फिल्म सालो से दबे मुद्दों को उठाने की कोशिश कर रही है।