khabarwala 24 News New Delhi: Job Alert आज के समय में नौकरी मिलना काफी मुश्किल और चुनौती भरा हो चुका है। अगर आपके पास कोई जानकारी नहीं है कि किस क्षेत्र में किस पद पर वैकेंसी है तो कई उम्मीदारों का सपना सपना ही रह जाता है।
लेकिन आज की आधुनिक दुनिया में अब ऐसे कई माध्यम आ चुके हैं जिनके द्वारा आप सरकारी भर्तियों के बारे में जान सकते हैं। इसी कड़ी में इंडियन नेवी में भी भर्ती निकली है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और अपने सपने को साकार कर सकते हैं। भारतीय नौसेना ने बीटेक कर चुके युवाओं के लिए कैडेट एंट्री स्कीम के तहत भर्ती निकाली है जिसके लिए उम्मीदवार 6 दिसंबर से अप्लाई करना शुरु कर सकते हैं।
ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई (Job Alert)
इंडियन नेवी ने कुल 39 पदों पर भर्ती जारी की है जिसमें 9 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती के तहत एग्जीक्यूटिव एवं टेक्निकल ब्रांच के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
सबसे जरूरी बात यह कि उम्मीदवार केवल ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है तो अगर आप भी इंडियन नेवी में नौकरी करना चाहते हैं तो इस मौके को हाथ से जाने ना दें।
पद के लिए क्या है योग्यता (Job Alert)
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 12 वीं में पीसीएम होनी चाहिए और परीक्षा न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक से पास होना चाहिए साथ ही उम्मीदवार ने JEE Mains 2024 एंट्रेंस एग्जाम में भाग लिया हो। कैंडिडेट की हाइट कम से कम 157 सेमी होनी चाहिए, उम्र की बात करें तो कम से कम 18 साल हो।
चयन प्रोसेस की बात करें तो कैंडिडेट को JEE में 2024 में ऑल इंडिया बड़ा रैंक लिस्ट 2024 के आधार पर सिलेक्ट किया जाएगा। उसके बाद इंटरव्यू के दो राउंड होंगे जिसमें पहला एसएसबी इंटरव्यू और दूसरा एसएससी इंटरव्यू होगा, जो भी उम्मीदवार इसमे पास हो जाता है तो उनका नाम मेरिट लिस्ट में दे दिया जाएगा। जिन भी सिलेक्टिड कैंडिडेट का नाम इस लिस्ट में होगा उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।