khabarwala 24 News New Delhi: Job Alert उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने हाल ही में जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2700 से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार 23 दिसंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं और अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 तक है। आवेदन के साथ-साथ शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख भी 22 जनवरी 2025 होगी।
जूनियर असिस्टेंट वैकेंसी विवरण (Job Alert)
उत्तर प्रदेश में विभिन्न विभागों में जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। श्रेणीवार वैकेंसी का विवरण इस प्रकार है। जनरल कैटेगरी के लिए 1099, ईडब्ल्यूएस के लिए 238, ओबीसी के लिए 718, एससी के लिए 583, एसटी के लिए 64 पद आरक्षित हैं। जिसके बाद कुल मिलाकर 3702 पद भरे जाएंगे।
भर्ती के लिए पात्रता मानदंड (Job Alert)
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए। हिंदी टाइपिंग आती हो और एक मिनट में 25 शब्द लिखने की स्पीड हो। इंग्लिश टाइपिंग भी आती हो। उम्मीदवार के पास NIELIT CCC (कोम्प्यूटर सर्टिफिकेट) परीक्षा पास होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए। इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार के पास UPSSSC PET 2023 स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए।
कैसे होगी चयन प्रक्रिया? (Job Alert)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन केवल उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइटhttp://upsssc.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।