Wednesday, December 4, 2024

Job Alert एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 197 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 25 दिसंबर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Job Alert अगर आप एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। AAI ने ग्रेजुएट, डिप्लोमा और आईटीआई अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 197 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 25 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भर्ती सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, एयरोनॉटिकल, एयरोस्पेस मेंटेनेंस और कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग जैसे विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों में की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवारों से निवेदन है कि आवेदन से पहले AAI Recruitment 2024 की अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।

पात्रता मानदंड (Job Alert)

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को AICTE या GOI से मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में चार वर्षीय डिग्री या तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष रखी गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट प्राप्त होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) प्रदान किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया (Job Alert)

1. सबसे पहले AAI की आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाएं।

2. वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए AAI Apprentice Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

3. मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।

4. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।

5. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क भरें।

6. आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

मौके को हाथ से न जाने दें (Job Alert)

आवेदन की प्रक्रिया को सरल और स्पष्ट रूप से पूरा करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं। यह मौका उन सभी उम्मीदवारों के लिए है जो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ अपना करियर बनाना चाहते हैं। इस मौके को अपने हाथ से जाने न दें और समय रहते आवेदन कर दें।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles