Khabarwala 24 News New Delhi: Job Alert दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने रिटायर्ड व्यक्तियों के लिए सुपरवाइजर (सिविल) पद पर भर्तियां निकाली हैं। यह पद अनुबंध आधारित होगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इच्छुक उम्मीदवार 17 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत सुपरवाइजर (सिविल) के 2 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
योग्यता और अनुभव(Job Alert)
इच्छुक उम्मीदवार सिविल या संबंधित ट्रेड में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। रेलवे, मेट्रो, या कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में सुपरवाइजर लेवल पर अनुभव होना चाहिए और उम्मीदवार की आयु सीमा 55 से 62 साल के बीच होनी चाहिए। पे लेवल के अनुसार 45400 रुपये से 66000 प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
क्या है चयन प्रक्रिया(Job Alert)
चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ निम्न पते पर भेजे: जनरल मैनेजर , प्रोजेक्ट, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, बारहखंबा रोड, नई दिल्ली।