Khabarwala 24 News New Delhi: Job Alert केंद्र सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए एक अहम कदम उठाया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को घोषणा की कि 2025 से एनटीए केवल प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करेगा और भर्ती परीक्षाओं का संचालन नहीं करेगा। मंत्री ने यह भी बताया कि अगले साल एनटीए का पुनर्गठन किया जाएगा, जिसके तहत एजेंसी में 10 नए पद सृजित किए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का क्या कहना है? (Job Alert)
प्रधान ने कहा, “सरकार का उद्देश्य कंप्यूटर-आधारित और तकनीकी रूप से उन्नत प्रवेश परीक्षाओं की दिशा में कदम बढ़ाना है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नीट यूजी परीक्षा के आयोजन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय से चर्चा चल रही है, जिसमें यह निर्णय लिया जाएगा कि इसे पेन-पेपर मोड में आयोजित किया जाए या ऑनलाइन।
क्या रहेगा प्रोसेस ? (Job Alert)
इस बदलाव के तहत कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी का आयोजन अब साल में केवल एक बार होगा। सीयूईटी के माध्यम से देश के 260 से अधिक विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलता है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि एनटीए की कार्यप्रणाली में सुधार सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे।
एनटीए द्वारा आयोजित प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं है नीट, जेईई मेन, यूजीसी नेट, सीएसआईआर यूजीसी नेट, सीयूईटी यूजी व पीजी और एआईएपीजीईटी। गौरतलब है कि हाल ही में नीट यूजी 2024 और यूजीसी नेट परीक्षा में अनियमितताएं सामने आई थीं, जिसके बाद सरकार ने एनटीए की कार्यप्रणाली में सुधार करने की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया है।