Khabarwala 24 News NewDelhi :Job Alert भारतीय रेलवे में ग्रुप D लेवल 1 के तहत 32438 रिक्त पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है। यदि आप 10वीं कक्षा पास हैं और रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आरआरबी चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in या www.rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।
क्या है पात्रता मानदंड (Job Alert)
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 500 रुपये और एससी, एसटी, पीएच, ईबीसी और महिला अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये तय हुआ है।
शारीरिक दक्षता परीक्षा की विशेषताएं (Job Alert)
पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। 1000मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी। तो वहीं महिलाओं को 20 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी और1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी। ध्यान रखें कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में केवल एक मौका दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया (Job Alert)
उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों से होगा जिसमें शामिल हैं
1. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT-1 और CBT-2)
2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
3. डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
4. मेडिकल एग्जामिनेशन
सभी चरणों को पास करने के बाद, अंतिम मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।