Khabarwala 24 News New Delhi: Job Alert रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं और ढूंढ रहे हैं कोई सुनहरा मौका तो आपके लिए एक खुशखबरी है आपको याद हो कि रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) वेस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के कई पदों पर भर्ती जारी की थी जिसके लिए नोटिफिकेशन भी आया था।
इन पदों पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को इनकी आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाना होगा। बता दें कि (RRC) वेस्टर्न रेलवे में रजिस्ट्रेशन 23 सितंबर से शुरु हो चुके हैं औऱ उनकी लास्ट डेट 22 अक्टूबर है तो बिना वक्त गवाए आज ही अप्लाई करें।
भर्ती के लिए क्या है योग्यता ? (Job Alert)
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के तहत कुल 5066 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए योग्यता पर नजर डाले तो कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी पास होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयू सीमा की 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित कैटेगरीस को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। इस फॉर्म को भरने के लिए आपको 100 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। अप्लाई करने वाले रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन फीस में छूट मिलेगी।
करें यह स्टेप्स फॉलो (Job Alert)
रजिस्ट्रेश जारी है और 22 अक्टूबर को बंद हो जाएंगे। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट जाना होगा। वहां पर “क्लिक हियर टू रजिस्टर” लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरें।
डिटेल्स भरने के बाद जरूरी ड़क्यूमेंट्स अपलोड करें और रजिस्ट्रेशन फीस जमा करके फॉर्म को अच्छे से चेक करके फॉर्म सबमिट करें। फॉर्म का पिरंटआउट निकालकर रख लें। इसके अलावा समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट ह्म्ह्म्ष्ष्ह्म्.ष्शद्व पर जाकर भर्ती से जुड़े अपडेट्स चेक करते रहें।