Khabarwala 24 News New Delhi : Job Alert रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) वेस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान के तहत रेलवे में कुल 5066 अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।
अप्लाई करने के लिए 23 सितंबर 2024 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और इच्छुक उम्मीदवार 22 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता (Job Alert)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इससे यह पक्का हो जाएगा कि आप आप क्वालिफिकेशन के आधार पर ही नहीं तकनीकी दृष्टिकोण से भी सक्षम हैं। इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की आयी सीमा 15 से 24 साल तय की गई है। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन कैसे करें ? (Job Alert)
1. उम्मीदवार सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाएं।
2. होमपेज पर Click Here to Register लिंक पर क्लिक करें।
3. फॉर्म में मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें।
4. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और अन्य आवश्यक जानकारियां भरें।
5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें।
6. आवेदन जमा करने के बाद भरे गए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखें।