Khabarwala 24 News New Delhi: Job Alert सरकारी बैंक में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न पदों पर मानव संसाधन (HR) की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।
मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, हेड, प्रोजेक्ट मैनेजर, डाटा इंजीनियर्स जैसे पदों के लिए 30 अक्टूबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 19 नवंबर 2024 तक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी और विभाग (Job Alert)
बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न विभागों में कुल 592 पदों पर भर्ती निकाली है, जिनमें फाइनेंस के लिए 1 पद, MSME के लिए 140 पद, डिजिटल ग्रुप के 139 पद, Receivables Management के 202 पद, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के 31 पद, कोरर्पोरेट एंड इंस्टीट्यूशनल क्रेडिट के 79 पद खाली हैं जिनके लिए भर्ती जारी की गई है।
आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता (Job Alert)
इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट, बीई/बीटेक, एमबीए, पीजीडीएम, लॉ डिग्री, सीए, सीएमए, सीएफए जैसी योग्यता आवश्यक है। आयुसीमा 22-33 साल (न्यूनतम) और 28-50 साल (अधिकतम) है, जो पद के मुताबिक अलग-अलग है। आरक्षित वर्गों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया और वेतन (Job Alert)
उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग के बाद इंटरव्यू और अन्य प्रक्रियाओं के माध्यम से किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को योग्यता और अनुभव के आधार पर आकर्षक सैलरी पैकेज दिया जाएगा। साथ ही इसमें आपको आवेदन शुल्क देना होगा जो जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए 600 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 100 रुपये है। इन पदों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।