Khabarwala 24 News New Delhi: Job Alert अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने सहायक प्रोफेसर के पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। इस भर्ती अभियान के तहत एम्स नई दिल्ली और एनसीआई झज्जर में कुल 42 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 5 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट http://rrp.aiimsexams.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
क्या होगा वेतन ? (Job Alert )
इस भर्ती का मोटिव एम्स के अलग-अलग विभागों में स्पेश टीचर्स की जरूरत को पूरा करना है। सहायक प्रोफेसर के पद के लिए 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट होगा या तब तक जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती जो भी पहले हो। सबसे अहम बात यह है कि सेलेक्टिड कैंडिडेट को हर महीने 142506 रुपये का आकर्षक वेतन दिया जाएगा जिससे यह पद अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक (competitive) बनता है। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है।
सेलेक्शन का क्या है प्रोसेस (Job Alert )
रजिस्ट्रेशन फॉर्म को चेक एम्स की सेलेक्शन कमिटी के द्वारा होगा। सभी फॉर्म का रिव्यू करने के योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए एम्स नई दिल्ली में बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के बाद रिजल्ट उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा। जिससे कैंडिडेट को आसानी से अपने रिजल्ट की जानकारी मिल सकेगी। इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने के लिए जल्दी करें और अपना आवेदन जमा करें।