Khabarwala 24 News New Delhi: Job Alert उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य के युवाओं के लिए सरकारी टीचर पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी और कंप्यूटर शिक्षा) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2024 से शुरू हो जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार 10 दिसंबर 2024 तक UKSSSCकी आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी) 15 पदों पर नियुक्ति की जाएगी और असिस्टेंट टीचर (एल.टी – कंप्यूटर शिक्षा) समेत कुल 27 पदों पर भर्ती की जाएगी।
योग्यता (Job Alert)
प्राइमरी असिस्टेंट टीचर के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ शिक्षाशास्त्र में 2 साल का डिप्लोमा/डीएलएड/बीटीसी की डिग्री होनी चाहिए। कंप्यूटर शिक्षा असिस्टेंट टीचर के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन या बीसीए के साथ एलटी डिप्लोमा या बीएड की डिग्री होना आवश्यक है।
वेतनमान और आयु सीमा (Job Alert)
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए (1 जुलाई 2024 के अनुसार)। आरक्षित वर्ग को उम्र में छूट का लाभ मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35400 से 142400 रुपये का वेतन प्रदान किया जाएगा।
सलेक्शन प्रोसेस (Job Alert)
अभ्यर्थियों का चयन 100 अंकों की लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग को 45 प्रतिशत अंक और एससी/एसटी वर्ग को 35 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। इसके अलावा अप्लाई करने के वक्त आवेदन शुल्क भरना जरूरी है। अधिक जानकारी और विस्तृत नोटिफिकेशन के लिए उम्मीदवार UKSSSC की वेबसाइट पर जा सकते हैं।