Khabarwala 24 News New Delhi: Job Alert भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) के 526 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 15 नवंबर 2024 से ITBP की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
पदों का विवरण (Job Alert)
आईटीबीपी भर्ती अभियान के तहत कुल 526 रिक्तियां भरी जाएंगी। जिनमे से सब-इंस्पेक्टर (टेलीकम्युनिकेशन) के 92 पद, हेड कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) के 383 पद और कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) के 51 पद खाली हैं। इन पदों में से 447 पुरुष और 79 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
योग्यता और आयु सीमा (Job Alert)
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा पद के अनुसार तय की गई है। सब-इंस्पेक्टर के लिए उम्मीदवार की उम्र 20-25 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं योग्यता की बात की जाए तो कैंडिडेट को B.Sc., B.Techया BCA पास होना चाहिए।
हेड कांस्टेबल की उम्र सीमा और योग्यता पर नजर डाले तो उम्र सीमा 18 से 25 साल होनी चाहिए और 12 वीं पास (PCM) या ITI/इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। इनके अलावा कांस्टेबल के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार 18 साल से 23 साल के बीच में होना चाहिए और 10वीं पास होना चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कैसे होगा चयन ? (Job Alert)
भर्ती के लिए उम्मीदवार को 4 चरणों से होकर गुजरना होगा। जिसमें पहले पीईटी/पीएसटी (फिजिकल टेस्ट) दूसरा लिखित टेस्ट तीसरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और आखिर में मेडिकल टेस्ट होगा। वेतन पर नजर डाले तो उम्मीदवार को पद के अनुसार सैलरी मिलेगी। जिसे चेक करने के लिए आप वेबसाइट पर जा सकते हैं।
कैसे करें आवेदन? (Job Alert)
– पहले आईटीबीपी की वेबसाइट पर जाएं।
– दिए गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
– आवेदन फॉर्म भरें और निर्धारित शुल्क जमा करें।
– आवेदन का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।