Khabarwala 24 News New Delhi: Job Alert अगर आप भी नौकरी तलाश में हैं और आपकी दिलचस्पी स्वास्थ के क्षेत्र में है तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है। एम्स बिलासपुर में सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के पदों पर भर्ती निकली है।
एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 123 पर आवेदन मांगे गए हैं। अगर इंट्रस्टिड कैंडिडेट हैं तो आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं, साथ ही ध्यान रखे कि आप केवल 14 दिसंबर तक ही अप्लाई कर पाएंगे क्योंकि इसकी अंतिम तारीख है।
क्या है योग्यता ? (Job Alert)
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमडी/एमएस/डीएनबी या समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। वहीं इनकी उम्र सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु 45 साल से कम होनी चाहिए।
इसके अलावा रजिस्ट्रेशन या आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क भी देना होगा जो कि हर वर्ग के लिए अलग है। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1180 रुपये और एससी/एसटी कैंडिडेट्स को 590 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
कितनी होगा वेतन ? (Job Alert)
अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी इनकी चयन वॉक-इन इंटरव्यू द्वारा किया जाएगा। वहीं अब सैलरी पर नजर डालें तो उम्मीवारों को 56100 रुपये से लेकर 67700 रुपये प्रति महीना सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें दूसरे भत्ते (Allowance) भी दिए जाएंगे। एक बात ध्यान जरूर रखे इंटरव्यू पर जाते वक्त अपने साथ अपने कुछ दस्तावेज जैसे एजुकेशन सर्टीफिकेट, एक्सपीरियंस सर्टीफिकेट, कैटेकगरी सर्टीफिकेट और एक फोटो जरूर लेकर जाएं