Khabarwala 24 News New Delhi: Job Alert कनाडा का आईटी सेक्टर वर्तमान में तेज़ी से उभर रहा है और वैश्विक तकनीकी उद्योग में एक अहम खिलाड़ी बन गया है। टोरंटो, वैंकुवर और मॉन्ट्रियल जैसे शहर अब इनोवेशन हब के रूप में उभरे हैं, जहां ग्लोबल कंपनियों, स्टार्टअप्स और रिसर्च इंस्टीट्यूशन्स का दबदबा है। आईटी इंडस्ट्री में काम करने वाले भारतीयों की संख्या भी यहां बढ़ती जा रही है।
100000 डॉलर या उससे अधिक की सैलरी (Job Alert)
एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा में आईटी प्रोफेशनल्स को औसतन 87300 डॉलर (लगभग 53 लाख रुपये) की सालाना सैलरी मिलती है। वहीं, कुछ उच्च पदों पर कर्मचारियों को 100000 डॉलर या उससे अधिक की सैलरी दी जाती है।
क्लाउड आर्किटेक्ट (Job Alert)
क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में विशेषज्ञ बन चुके क्लाउड आर्किटेक्ट्स को 106000 से 140000 डॉलर (64 लाख से 85 लाख रुपये) की सैलरी मिलती है। इनका काम एक भरोसेमंद क्लाउड कंप्यूटिंग एनवायरनमेंट की स्थापना और डिज़ाइन करना होता है।
आईटी मैनेजर (Job Alert)
आईटी मैनेजर टेक्निकल प्रोफेशनल्स की टीम को मैनेज करता है और उन्हें 100000 डॉलर (61 लाख रुपये) की सालाना सैलरी दी जाती है।
डाटा साइंटिस्ट (Job Alert)
डाटा साइंटिस्ट्स का काम डाटा को इकट्ठा, मैनेज और एनालाइज करना होता है। पांच साल के अनुभव के साथ, इन्हें 100000 डॉलर (61 लाख रुपये) तक की सैलरी दी जाती है।
लिनक्स/यूनिक्स एडमिनिस्ट्रेटर (Job Alert)
इस रोल में काम करने वालों की डिमांड काफी है और इन्हें 90000 से 120000 डॉलर (54 लाख से 73 लाख रुपये) की सैलरी मिलती है।
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ऑफिस (PMO) लीड (Job Alert)
पीएमओ लीड का काम कंपनी के भीतर महत्वपूर्ण परियोजनाओं का प्रबंधन करना होता है। इस पद पर काम करने वालों को 12000 से 200000 डॉलर (73 लाख से 1.20 करोड़ रुपये) की सैलरी मिलती है।