khabarwala 24 News New Delhi: Job Alert गर्वमेंट ऑफ इंडिया में नौकरी करने का है सपना तो आज ही अप्लाई करें कैबिनेट सचिवालय में जहां विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्तियां तकनीकी ग्रुप बी के अंतर्गत हैं। जिसके तहत 160 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इंट्रेस्टिड कैंडिडेट इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।
नौकरी के लिए कौन कर सकता है आवेदन? (Job Alert )
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस, आईटी या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट का GATE परीक्षा पास होना जरूरी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
सेलेक्शन प्रोसेस और आवेदन (Job Alert )
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कैबिनेट सचिवालय की ऑफिशियल वेबसाइट cabsec.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। वेबसाइट पर दिए गए फॉर्उम को अच्छे से भरकर भरे और मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स का साथ सबमिट करें। इसी वेबसाइट से आप सभी अपडेट्स जानते रहेंगे।
इस भर्ती में सेलेक्शन GATE स्कोर के आधार पर किया जाएगा। किसी तरह की लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। GATE स्कोर के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जिसके तहत उनका सेलेक्शन होगा।