khabarwala 24 News New Delhi: Job Alert उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जो अभ्यर्थी 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली UPPSC PCS प्रीलिम्स परीक्षा 2024 में शामिल होने जा रहे हैं, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
UPPSC RO/ARO परीक्षा के एडमिट कार्ड होंगे जारी (Job Alert)
इसके साथ ही यूपीपीएससी द्वारा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित होने वाली RO/ARO(रिवेन्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिवेन्यू ऑफिसर) परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड जल्द ही जारी हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक यूपीआरओ एआरओ एडमिट कार्ड के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 दो पालियों में 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
PCS एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (Job Alert)
1. पहले,UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
2. होमपेज पर “What’s New’ या Admit Card सेक्शन पर क्लिक करें।
3. Download Admit Card for PCS Prelims Examination 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
4. अब अपना OTR नंबर, जन्मतिथि, जेंडर और वेरिफिकेशन कोड डालें।
5. “डाउनलोड एडमिट कार्ड” पर क्लिक करने के बाद, आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
PCS परीक्षा के लिए नई तिथि (Job Alert)
UPPSC PCS प्रीलिम्स परीक्षा 2024 इससे पहले 7 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन नॉर्मलाइजेशन को लेकर उम्मीदवारों द्वारा जताए गए विरोध की वजह से इस परीक्षा की तारीख को एक बार फिर तय किया गया। अब परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। अभ्यर्थी परीक्षा से संबंधित और किसी भी जानकारी के लिए यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।