Khabarwala 24 News New Delhi: Job Alert दिवाली के जश्न के बाद नए अवसरों की खोज कर रहे लोगों के लिए नवंबर के पहले हफ्ते में नौकरियों की कई सौगातें आई हैं। नौकरी की तलाश में लगे उम्मीदवारों के लिए आरबीआई और एनएलसी इंडिया जैसी प्रमुख सरकारी संस्थानों में बंपर वैकेंसी निकली है। जानते हैं इन नौकरियों की पूरी जानकारी और कैसे आप इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
मेडिकल कंसल्टेंट पद पर आरबीआई में भर्ती (Job Alert )
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मेडिकल कंसल्टेंट के पद पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। इसके लिए आवेदक के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस (एलोपैथिक) की डिग्री होना अनिवार्य है।
जनरल मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, 2 साल का संबंधित अनुभव आवश्यक है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर है, और इसके लिए आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चुने गए उम्मीदवारों को 50000 रुपये मंथली वेतन दिया जाएगा।
अप्रेंटिस पदों पर एनएलसी इंडिया लिमिटेड में मौका (Job Alert )
भारत की प्रमुख नवरत्न कंपनी, नैवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएलसी इंडिया) ने भी ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों पर करीब 210 रिक्तियां निकाली हैं। ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए बी.फार्मा, बी.कॉम, बी.एससी (कंप्यूटर साइंस), बीबीए, बीसीए और बीएससी (केमिस्ट्री) जैसे कोर्स वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
वहीं, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए फार्मेसी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, एक्स-रे टेक्नीशियन और खानपान प्रौद्योगिकी में 2 साल का डिप्लोमा जरूरी है। एनएलसी इंडिया में बी.फार्मा ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 15028 रुपये और डिप्लोमा अप्रेंटिस को 12524 रुपये मंथली वेतन मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार एनएलसी की आधिकारिक वेबसाइट ठ्ठद्यष्द्बठ्ठस्रद्बड्ड.द्बठ्ठ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।