Friday, February 7, 2025

Joint Pain in Winter Remedies सर्दियों में अर्थराइटिस की समस्या आम, आराम पाने के लिए फॉलो करें आसान टिप्स

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Joint Pain in Winter Remedies सर्दियों में फ्लू, जुकाम आदि समस्याओं के साथ ही जोड़ों में दर्द की समस्या काफी ज्यादा होने लगती है। अर्थराइटिस की समस्या से पीड़ित लोगों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जिन्हें लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करके आसानी से दूर किया जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप सर्दियों में होने वाले जोड़ों के दर्द से छुटकारा पा सकते हैं।

खुद को सदैव गर्म रखें (Joint Pain in Winter Remedies)

जोड़ों को गर्म रखना जकड़न और दर्द से बचने के लिए ज़रूरी है। थर्मल या कम्प्रेशन वाले कपड़े पहनें ताकि घुटने, कोहनी, हाथों जैसी जगहें गर्म रह सकें। गर्म कंबल और वॉर्मर आदि चीजों का इस्तेमाल करें ताकि ज्वॉइंट्स में ब्लड का सर्कुलेशन हो सके।

रेगुलर एक्सरसाइज अच्छी (Joint Pain in Winter Remedies)

रेगुलर एक्सरसाइज करने से जोड़ों में लचीलापन बढ़ता है और अकड़न कम होती है। इससे मांसपेशियों को मजबूत करने और खून के सर्कुलेशन को बढ़ावा देने में मदद मिलती हैं, जिससे सूजन कम होती है।

तेल की मसाज लाभदायक (Joint Pain in Winter Remedies)

जोड़ों की जकड़न को दूर करने और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने के लिए गर्म तेल की मालिश करना काफी फायदेमंद साबित होता है। आप गर्म तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाकर मालिश करें। हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं।

हॉट और कोल्ड थेरेपी (Joint Pain in Winter Remedies)

मसल्स को आराम देने और जकड़न कम करने के लिए हीट पैक्स का इस्तेमाल करें। वहीं, इंफ्लेमेशन और सूजन को कम करने के लिए कोल्ड पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पानी पिएं, हाइड्रेट रहें (Joint Pain in Winter Remedies)

जोड़ों में लुब्रिकेशन को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें। सर्दियों में अक्सर लोग पानी कम पीते हैं जिससे जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या होने लगती है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं।

ओमेगा-3 फैटी एसिड (Joint Pain in Winter Remedies)

जोड़ों में अकड़न और दर्द को दूर करने के लिए डाइट में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स को शामिल करें। इसके लिए आप फिश ऑयल, अलसी के बीजों को डाइट में शामिल करें।

हल्दी और अदरक की चाय (Joint Pain in Winter Remedies)

हल्दी और अदरक दोनों में पावरफुल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। रोजाना एक कप हल्दी-अदरक की चाय पीने से सूजन कम होने और जोड़ों की गतिशीलता में सुधार होने से जोड़ों के दर्द और जकड़न को कम करने में मदद मिल सकती है।

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles