Monday, December 23, 2024

Joy Hydrogen Scooter 1 लीटर पानी से स्कूटर चलेगा 150 किलोमीटर, ड्राइविंग लाइसेंस की भी नहीं जरूरत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Joy Hydrogen Scooter कंपनी ने पानी से चलने वाले स्कूटर का कॉन्सेप्ट पेश किया है। आपको यह पढ़कर शायद हैरानी हुई होगी कि स्कूटर पानी से कैसे चल सकता है। मगर इस चीज को मुमकिन बनाने का काम Joy e-bike कर रही है। जॉय ई-बाइक की पैरेंट कंपनी वार्डविजार्ड हाइड्रोजन फ्यूल सेल और इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। इसी टेक्नोलॉजी के तहत यह स्कूटर पानी से चलता है। हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी भारत में साफ-सुथरी मोबिलिटी में अहम रोल निभा सकती है। इससे प्रदूषण से बचने में मदद मिलेगी और पर्यावरण को बचाना आसान होगा।

पानी से चलेगा स्कूटर (Joy Hydrogen Scooter)

जॉय ई-बाइक ने इस साल भारत मोबिलिटी शो में भी पानी से चलने वाले स्कूटर को पेश किया था। यह स्कूटर डिस्टिल्ड वाटर पर चलता है। स्कूटर की टेक्नोलॉजी पानी के मॉलिक्यूल्स को तोड़कर उसमें से हाइड्रोजन के मॉलिक्यूल्स को अलग करती है। जब हाइड्रोजन अलग हो जाता है तो ये स्कूटर हाइड्रोजन को फ्यूल के तौर पर इस्तेमाल करता है, तब जाकर स्कूटर चलता है।

नहीं चाहिए D लाइसेंस (Joy Hydrogen Scooter)

पानी से चलने वाला स्कूटर टॉप स्पीड के लिहाज से उतना एडवांस नहीं है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी स्पीड कम है, इसलिए इसे चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं है। आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस इसे चला सकते हैं। कई ऑटोमोबाइल कंपनियां हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियां बनाने पर काम कर रही हैं।

150 किमी का माइलेज (Joy Hydrogen Scooter)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लीटर पानी से 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा। फिलहाल ये एक प्रोटोटाइप है, यानी अभी ये स्कूटर बिक्री के लिए मौजूद नहीं है। इसकी टेक्नोलॉजी पर अभी काम चल रहा है। जब कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल को डेवलप करने में सफल होगी तब जाकर इसे आम लोगों के लिए पेश किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles