Sunday, December 22, 2024

Kabir Bedi on Doing Film Khoon Bhari Maang मगरमच्छ के सामने रेखा को फेंकने वाली फिल्म में कैसे सेलेक्ट हुए थे कबीर बेदी? एक्टर ने खुद बताया किस्सा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Kabir Bedi on Doing Film Khoon Bhari Maang दिग्गज बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी ने बताया कि फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने उन्हें खून भरी मांग फिल्म के लिए क्यों सेलेक्ट किया था।’डिजिटल कमेंट्री’ पर फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया कि फिल्म निर्माता-निर्देशक ने उन्हें खलनायक के रोल के लिए परफेक्ट बताया था।

रोल बहुत डरावना और खतरनाक हो (Kabir Bedi on Doing Film Khoon Bhari Maang)

‘डिजिटल कमेंट्री’ पर फिल्म के बारे में बात करते हुए कबीर ने कहा “फिल्म में जब मुझे रोल ऑफर हुआ तो मुझे यह पसंद आया और मैं चाहता था कि यह रोल बहुत डरावना और खतरनाक हो। मैं इसमें काफी हद तक सफल भी रहा। मैं टॉम सेलेक के साथ एक सीरीज के लिए उस समय अमेरिका में था और शूटिंग को पूरा करके मैं समंदर किनारे बैठा था।”

एक्टर ने बतायाइस बीच मुझे राकेश रोशन का फोन आया और उन्होंने कहा मैं एक फिल्म बना रहा हूं और मैं तुम्हें हीरो के तौर पर लेना चाहता हूं, इस पर मैंने कहा ‘बहुत बढ़िया, लेकिन क्या बॉलीवुड में एक्टर्स के लिए कोई स्ट्राइक है, जो आप मुझे बुला रहे हो।’

दूसरा हीरा नहीं कर पाएगा फिल्म (Kabir Bedi on Doing Film Khoon Bhari Maang)

कबीर ने आगे कहा कि मेरी इस बात पर उन्होंने बताया कि फिल्म में हीरो बाद में विलेन बन जाता है और अगर मैं दूसरा हीरो लेता हूं तो वह यह फिल्म नहीं कर पाएगा। केवल तुम ही हीरो और विलेन दोनों बन सकते हो।

रेखा का नाम सुनते ही खुशी से झूम उठे थे (Kabir Bedi on Doing Film Khoon Bhari Maang)

इसके बाद एक्साइटेड कबीर ने फिल्म में एक्टिंग करने वाली अभिनेत्री के बारे में पूछा और राकेश ने बताया कि फिल्म में रेखा हैं। कबीर ने कहा कि मैंने जब रेखा का नाम सुना तो बहुत खुश हो गया। मैंने तुरंत हां कर दिया क्योंकि उस समय रेखा बॉलीवुड की क्वीन थीं।

एक्टर ने कहा, “जब राकेश रोशन जैसे सक्सेसफुल फिल्म मेकर्स कहते हैं कि मुझे रेखा के साथ काम करना है तो मैं कैसे मना कर सकता हूं। 78 साल के एक्टर ने मजाक में कहा कि मैं वापस आया और फिल्म की। रेखा को मगरमच्छों की ओर धकेला और फिर मैं सीरीज की शूटिंग के लिए वापस चला गया।”

ऑस्ट्रेलियन सीरीज पर बेस्ड थी ‘खून भरी मांग’ (Kabir Bedi on Doing Film Khoon Bhari Maang)

1988 की हिट फिल्म ‘खून भरी मांग’ ऑस्ट्रेलियाई सीरीज च्रिटर्न टू ईडनज् पर बनी थी। इसमें रेखा एक अमीर लड़की की भूमिका में रहती हैं, जो कि कम उम्र में ही विधवा हो जाती हैं।फिल्म में रेखा का पति (दूसरा पति कबीर बेदी) षडयंत्र करके उसे जान से मारने की कोशिश करता है. हालांकि, वह इसमें असफल हो जाता है और रेखा अपने दूसरे पति कबीर बेदी से बदला लेने के लिए एकदम बदले हुए अंदाज में वापसी करती हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और दर्शकों से काफी प्यार मिला।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles