Khabarwala 24 News New Delhi: Kajol Birthday बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी अजय देवगन और काजोल पावर कपल्स में से एक हैं। इनकी जोड़ी हर किसी को बेहद पसंद आती है। लेकिन इनकी ये जोड़ी जिंदगीभर के लिए बनेगी ये एक फिल्म के हिट या फ्लॉप होने पर टिका था। जी हां, ‘प्यार तो होना ही था’ फिल्म अगर फ्लॉप हो जाती, तो शायद अजय-काजोल एक न होते।
‘प्यार तो होना ही था’ में आए थे साथ नजर (Kajol Birthday)
15 जुलाई 1998 को रिलीज हुई फिल्म प्यार तो होना ही था अनीज बज्मी के निर्देशन में बनी थी। फिल्म का प्रोडक्शन गोवर्धन तनवानी ने किया था। वहीं म्यूजिक जतिन-ललित और सुरिंद सोधी ने दिया था. फिल्म की कहानी, गाने, डायलॉग्स और अजय-काजोल की जोड़ी सबकुछ दर्शकों को काफी पसंद आया था। फिल्म में रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन सबकुछ था, जो इसे मनोरंजक बनाने के लिए काफी था।
काजोल को अजय ने किया था प्रपोज (Kajol Birthday)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब अजय देवगन और काजोल जब इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब अजय ने काजोल को शादी के लिए प्रपोज किया था। कहते हैं कि उस समय काजोल ने अजय के सामने ऐसी शर्त रख दी थी, जिसे सुन अजय शॉक्ड हो गए थे।
काजोल ने शादी से पहले रखी शर्त (Kajol Birthday)
अजय के प्रपोजल के बाद काजोल थोड़ा सोचा और कहा था कि अगर फिल्म हिट हुई तो वो दोनों शादी कर लेंगे। लेकिन अगर फिल्म हिट नहीं हुई तो वो इस बारे में दोबारा कभी बात नहीं करेंगे। फिल्म 18 जुलाई 1998 को रिलीज हुई और सुपरहिट साबित हो गई थी। इसके बाद 24 फरवरी 1999 को अजय-काजोल ने दुनिया की नजरों से छुपकर घर में शादी कर ली थी।
प्यार तो होना ही था का कलेक्शन देख हिल गई थी इंडस्ट्री (Kajol Birthday)
फिल्म प्यार तो होना ही था में काजोल और अजय देवगन की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। फिर जब इनकी शादी हुई तो ये एक ये लोगों के और पसंदीदा बन गए और आज दो बच्चों के माता-पिता हैं। फिल्म प्यार तो होना ही था का बजट 7.50करोड़ रुपये था। लेकिन फिल्म ने 31.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और सुपरहिट साबित हुई थी।