Sunday, February 23, 2025

Kajol saved Shahrukh Khan’s life गाने की शूटिंग के दौरान काजोल ने बचाई थी शाहरुख खान की जान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Kajol saved Shahrukh Khan’s life बड़े पर्दे पर शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को देखना फैंस बेहद पसंद करते हैं। दोनों ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत लेती है। 2015 की फिल्म दिलवाले में शाहरुख खान और काजोल सालों बाद स्क्रीन पर साथ नजर आए थे।

इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन ने भी अहम भूमिका निभाई थी। वहीं शाहरुख और काजोल ने सालों बाद एक-दूसरे के साथ शूटिंग करते हुए खूब मस्ती की, वहीं गेरुआ गाने के शूटिंग के दौरान उन्हें कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा। SRK के रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, काजोल ने बताया था कि इस गाने की शूटिंग के दौरान उन्होंने किंग खान की जान बचाई थी।

किंग खान की काजोल ने बचाई थी जान (Kajol saved Shahrukh Khan’s life)

दरअसल 18 दिसंबर, 2015 को फिल्म दिलवाले के ऑफिशियली रिलीज होने से पहले,मेकर्स ने काजोल और शाहरुख खान के गाने गेरुआ की मेकिंग का बीटीएस वीडियो जारी किया था। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर की गई क्लिप में रोहित शेट्टी और कोरियोग्राफर फराह खान सहित टीम की मस्ती और संघर्ष दिखाया गया। इसमें एक क्लिप भी थी जब काजोल ने किंग खान की जान बचाई थी।

अब आप मुझ पर एहसानमंद हैं (Kajol saved Shahrukh Khan’s life)

इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने भी ये कहा था कि अजय देवगन की पत्नी काजोल ने उनकी जान बचाई थी। इस पर कभी खुशी कभी गम की अभिनेत्री ने कहा, “हां, और अगर मैंने तुम्हें सही समय पर नहीं पकड़ा होता तो तुम झरने से नहीं बचते।” ये सुनकर अभिनेता कहते हैं, “मेरी जान बचाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद” जिस पर उसने कहा, “अब आप मुझ पर एहसानमंद हैं।” जब उन्होंने ये कहा तो शाहरुख ने मुस्कुराते हुए कहा, ”मेरी जिंदगी में मैं तुम्हारा एहसानमंद हूं। मेरी जिंदगी अब तुम्हारा नाम हो चुकी है।”

गेरुआ को प्रीतम ने किया कंपोज (Kajol saved Shahrukh Khan’s life)

बता दे कि रोमांटिक सॉन्ग गेरुआ को प्रीतम ने कंपोज किया है और गौरी खान प्रोडक्शन के लिए अरिजीत सिंह और अंतरा मित्रा ने इसे गाया है। फिल्म में काजोल, शाहरुख खान, वरुण धवन और कृति सेनन के अलावा पंकज त्रिपाठी, मुकेश तिवारी, वरुण शर्मा, बोमन ईरानी, ​​​​विनोद खन्ना, कबीर बेदी और जॉनी लीवर जैसे सपोर्टिंग एक्टर्स ने भी काम किया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles