Thursday, December 12, 2024

Kalki 2898 AD Trailer खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रिलीज होगा Kalki 2898 AD का ट्रेलर , दीपिका पादुकोण ने पोस्टर शेयर कर रिवील की डेट

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Kalki 2898 AD Trailer ‘कल्कि 2898 एडी’ को भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है जो 27 जून को रिलीज होगी। फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के ट्रेलर रिलीज के ठीक एक दिन पहले दीपिका पादुकोण ने एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें उनका दमदार रोल नजर आ रहा है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर नया पोस्टर पोस्ट किया है, जिसमें वह इंटेंस लुक में आसमान की तरफ ध्यान से देखती नजर आ रही हैं।

‘कल्कि 2898 एडी’ का दीपिका ने शेयर किया नया पोस्टर (Kalki 2898 AD Trailer)

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर 10 जून को वर्ल्डवाइड यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा। वहीं उसके पहले दीपिका ने जो पोस्टर शेयर किया है उसमें उन्होंने भूरे रंग का कॉस्ट्यूम पहना है, जबकि बैकग्राउंड में किसी बेहद दिलचस्प शहर की तरह दिख रहा है। पोस्टर शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा है, ‘उम्मीद की शुरुआत कल ‘कल्कि 2898 एडी’ के ट्रेलर के साथ होगी।’

फैंस दीपिका के लुक को सराह रहे (Kalki 2898 AD Trailer)

इस पोस्टर पर फैंस दीपिका की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इसपर एक यूजर ने लिखा है, ‘दीपिका, आप सचमुच सिनेमा और मेरे दिल पर राज कर रही हैं।’ एक दूसरे फैंस ने कहा, ‘बेहतरीन पोस्टर…उन वीडियो गेम टाइप पोस्टरों से बेहतर जो उन्होंने पहले जारी किए थे।’ एक और ने कमेंट में लिखा है, ‘वाह. क्वालिटी और विजुअल्स. एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी।’
एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘कमाल लग रहा है। मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं।’ एक दूसरे यूजर ने उनकी पोस्ट पर लिखा है, ‘बहुत बढ़िया पोस्टर। मेरी रानी आखिरकार आ गई है। यह अब तक का सबसे बेहतरीन पोस्टर है। दीपिका का बहुत इंतजार है।’

कितना है ‘कल्कि 2898 एडी’ का बजट? (Kalki 2898 AD Trailer)

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का बजट 600 करोड़ है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पहले दिन 100करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर सकती है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. फिल्म में प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे, वहीं दीपिका और अमिताभ बच्चन भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles