Khabarwala 24 News New Delhi : Kangana Ranaut Film Emergency कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की बॉक्स ऑफिस पर धीमी ओपनिंग हुई है। हालांकि, पिछले साल फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी। कंगना ने इस फिल्म में भारत की सबसे मजबूत प्रधानमंत्री मानी जाने वाली इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। कंगना रनौत की ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की एक्टिंग की जमकर तारीफ भी हो रही है।
फिल्म इमरजेंसी ने कमाए इतने करोड़ (Kangana Ranaut Film Emergency)
sacnilk.com की मानें तो कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ने पहले दिन करीब 2.35 करोड़ की कमाई की है। बता दें, कंगना रनौत को आखिरी बार फिल्म तेजस में देखा गया था। कंगना की ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी।
5 फिल्मों की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग (Kangana Ranaut Film Emergency)
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने पहले दिन 1.20 करोड़ की कमाई की थी। धाकड़ ने ओपनिंग डे पर 55 लाख कमाए थे। थलाइवी ने 32 लाख, पंगा ने 2.70 करोड़ और जजमेंटल है क्या ने ओपनिंग डे पर 4.50 करोड़ की कमाई की थी।
कंगना द्वारा प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी (Kangana Ranaut Film Emergency)
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, भूमिका चावला और सतीश कौशिक जैसे कलाकार नजर आए हैं। कंगना ने इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ इस फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है। कंगना रनौत की इस फिल्म का पंजाब में विरोध जा रही है।
फिल्म में ऐतिहासिक घटनाओं की चर्चा (Kangana Ranaut Film Emergency)
फिल्म के प्लॉट की बात करें तो फिल्म भारत के उस इतिहास के पन्ने को दिखाते है जब देश में इमरजेंसी लागू की गई थी। इसी के साथ-साथ फिल्म ऑपरेशन ब्लू स्टार, इंदिरा गांधी की हत्या और खालिस्तानी आंदोलन के बारे में बताती है।