Khabarwala 24 News New Delhi: Kanguva साउथ फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की अगली फिल्म ‘कंगुवा’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। जबसे फिल्म से दोनों कलाकारों के लुक्स जारी किए गए हैं, तभी से इसे लेकर उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब मेकर्स ने इस बेसब्री को और बढ़ाते हुए फिल्म का एक वीडियो क्लिप जारी कर दिया है। इसमें फिर से सूर्या और बॉबी का बेहद खौफनाक अंदाज देखने को मिल रहा है।
खौफनाक अंदाज में सूर्या ने दी ईद की बधाई (Kanguva)
सूर्या ने इस वीडियो क्लिप को अपने चाहने वालों के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें चारों ओर खून-खराबा दिख रहा है। हर कोई एक दूसरे पर वार करने के लिए तैयार नजर आ रहा है। वहीं, सूर्या और बॉबी भी एक्शन के मोड में नजर आ रहे हैं। सूर्या ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘ईद मुबारक मेरे सभी प्रिय लोगो,’
मेगाबजट की फिल्म (Kanguva)
शिवा के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इसमें बॉबी को उधीरन नाम के खलनायक का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। वहीं, सूर्या पेरुमाची द्वीप के पराक्रमी योद्धा कंगा उर्फ कंगुवा के रोल में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की लागत में करीब 300-350 करोड़ रुपये है। इसकी शूटिंग गोवा, केरल, कोडाइकनाल और राजमुंदरी जैसी जगहों पर की जा रही है।
फिल्म 10 भाषाओं में होगी रिलीज (Kanguva)
‘कंगुवा’ में सूर्या और बॉबी देओल के अलावा दिशा पाटनी भी लीड रोल में नजर आने वाली है। बताया जा रहा है कि मेकर्स फिल्म को 10 भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी में हैं। फिल्म के सभी क्लिप्स लगातार दर्शकों की बेसब्री बढ़ा रहे हैं। ऐसे में अब देखना यह है कि फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी या नहीं। इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा।