Kanpur News Khabarwala24 Kanpur News : मंदिर मस्जिद या अन्य किसी पूजा स्थलों के बाहर से चप्पल-जूते चोरी की खबरें आम हैं। एेसा होने पर पीड़ित किसी तरह नंगे पैर या फिर बाजार से नई चप्पल खरीदकर घर चले जाते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक ने अपने चप्पल चोरी होने पर तुरंत आॅन लाइन एफआईआर दर्ज करवा दी।यह मुकदमा अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्या है मामला
आपको बता दें कि कानपुर के दबौली इलाके में रहने वाले कांतिलाल निगम एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में जॉब करते हैं। वह रविवार को प्रसिद्ध भैरव बाबा मंदिर में दर्शन करने गए थे। बताया गया कि उन्होंने पूजा-पाठ सामग्री वाली दुकान के बाहर अपनी चप्पलें उतार दीं।जब लौटकर आए तो दुकान के बाहर से उनकी चप्पलें चोरी हो गई थी। पीड़ित श्रद्धालु ने पहले तो आसपास अपनी चप्पलों को ढूंढा, जब कहीं नहीं मिलीं तो उन्होंने कानपुर पुलिस के ई-पुलिस स्टेशन में अपनी एफआईआर दर्ज करा दी। बताया गया कि उन्होंने दो दिन पहले ही नई चप्पल खरीदी थी।
क्या दर्ज कराया मुकदमा
उन्होंने एफआईआर में लिखवाया, ”मैंने कड़ी मेहनत और ईमानदारी के पैसों से चप्पलें खरीदी थीं। उनके चोरी होने के बाद नंगे पैर ही मुझे घर जाना पड़ा। उससे मुझे काफी परेशानी हुई। इसलिए कृपया मेरी चप्पल के चोर को पकड़कर वैधानिक कार्रवाई करने की कृपा करें। उधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।