Kanpur News Khabarwala 24 News Kanpur : यूपी के जनपद कानपुर के गुजैनी में दोस्तों के साथ फिल्म देखने जाने की बात कहकर घर से निकले युवक का शव संदिग्ध हालत में बुधवार तड़के नहर के पास मिला। तलाश करते हुए परिजन घटनास्थल पहुंचे तो हादसे की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से शाहजहांपुर निवासी पेंटिंग कारीगर साहिल उर्फ़ अनिल तात्याटोपे नगर में पत्नी व रिश्तेदारों के साथ किराए के मकान पर रहता था। बताया गया कि 15 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे दोस्तों के साथ निकाला था। शाम चार बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन ने संभावित स्थान पर तलाश की। पत्नी वंदना ने बताया शाम सात बजे फ़ोन कर घर आने की बात कही थी।
बुधवार तड़के परिजन मर्दनपुर नहर के पास पैदल तलाश करते पहुंचे तो साहिल का शव मर्दनपुर नहर के पास पड़ा था। शव देख परिजन में कोहराम मच गया। मौके पर आसपास के लोग भी पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।