Khabarwala 24 News Hapur: Kanwar Yatra 2024 सावन मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बाबूगढ़ पुलिस ने पहल की है। पुलिस ने छपकौली में स्थित प्राचीन शिव मंदिर और उसके आसपास के 70 युवाओं को वॉलिंटियर बनाया है। इनको बकायदा प्रमाण पत्र, सीटी, डोरी और टीशर्ट उपलब्ध कराई गई हैं। वॉलिंटियर मंदिर मार्ग, कांवड़ मार्ग और नहर पटरी पर चलने वाले शिवभक्तों पर नजर रखेंगे और किसी भी गतिविधि के बारे में तत्काल पुलिस की मदद करेंगे।
किस प्रकार करेंगे वॉलिंटियर काम (Kanwar Yatra 2024)
दो अगस्त को शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इस पर्व पर हरिद्वार, गौमुख, ब्रजघाट से लाखों की संख्या में शिवभक्त कंधों पर कांवड़ के रूप में गंगाजल लेकर अपने-अपने आराध्य भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करेंगे। जिले में प्राचीन सबली महादेव मंदिर, छपकौली के प्राचीन शिव मंदिर, दत्तियाना के प्राचीन भूतों के मंदिर, गढ़ और ब्रजघाट के प्राचीन मंदिरों पर हजारों की संख्या में कांवड़ियां जलाभिषेक करेंगे। मंदिरों में शिवभक्तों की सुरक्षा करने के लिए बाबूगढ़ पुलिस की ओर से छपकौली और उसके आसपास के गांवों के 18 से 25 वर्ष की आयु के 70 वॉलिंटियर बनाए गए हैं।
Kanwar Yatra 2024 इनमें से अधिक बेहतर गोताखोर भी है। क्योंकि छपकौली से निकलने वाली नहर में इस समय भरपूर पानी चल रहा है। कांवड़ियों के साथ नहर में किसी भी प्रकार की घटना ना हो, यह वाॅलिंटियर इस काम में पुलिस की मदद करेंगे। वॉलिंटियर को नहर पटरी के साथ-साथ नेशनल हाईवे-09 से छपकौली मंदिर तक आने वाले कांवड़ मार्ग के साथ-साथ मंदिर के गर्भग्रह में सुरक्षा करेंगे।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष (Kanwar Yatra 2024)
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने 70 वॉलिंटियर तैयार करते हुए उन्हें किस प्रकार काम करना है। इसके बारे में प्रशिक्षण दिया है। साथ ही ड्यूटी के दौरान उन्हें काम करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसलिए प्रमाण पत्र और टीशर्ट भी उपलब्ध कराई गई हैं। शिवरात्रि तक यह वॉलिंटियर काम करेंगे