Khabarwala 24 News Hapur: Kanwar Yatra कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने जनपद में 22 जुलाई की रात से 5 अगस्त तक रूट डायवर्जन प्लान बनाया है। आवश्यक वस्तुओं/सामग्री की सप्लाई बाधित न हो इसके लिए वाहनों के पास जारी किए जाएंगे। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए हापुड़ पुलिस ने बार कोड जारी किया है जिसे स्कैन कर आवश्य जानकारी देकर पास बनवाया जा सकता है। सभी जानकारी मिलने पर पुलिस वाहन पास जारी कर देगी।
यह जानकारी करनी होगी डाउनलोड (Kanwar Yatra)
कांवड़ यात्रा के कारण रूट डायवर्जन के समय आवश्यक वस्तुओं और सामग्री की सप्लाई में दिक्कत न आने को ध्यान में रखते हुए एेसे वाहनों के पास बनाए जाएंगे। पास बनवाने के लिए विभिन्न कार्यालयों के अब चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। हापुड़ पुलिस ने बार कोड जारी किया जाए जिससे स्कैन करने के बाद वाहन स्वामी का नाम, मोबाइल नंबर, पता, रजिस्ट्रेशन नंबर, चालक का नाम, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, चालक का आधार संख्या, चालक का मोबाइल नंबर, वाहन का प्रकार, वाहन में लोड हुई सामग्री का विवरण, माल का बिल, वाहन लोड किए जाने का स्थान, वाहन पास कब से कब तक, पास की सूचना भेजे जाने के लिए व्हाट्स एप नंबर, चालक का फोटो अपलोड करना होगा। यह पास केवल आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत आने वाली सामग्री के लिए एवं केवल जनपद हापुड़ की सीमा के लिए रात ग्यारह बजे से सुबह तीन बजे तक लागू होगा।
नहीं होने दी जाएगी दिक्कत (Kanwar Yatra)
पुलिस का कहना है कि पास बनवाने में किसी को दिक्कत न आए। इसलिए पास बनवाने के लिए बार कोड जारी किया जा रहा है। सभी समय से अपने अपने आवश्यक वस्तुओं/सामग्री के वाहनों के पास नियमानुसार जारी करा सकते हैं