Monday, December 23, 2024

Kapil Dev Aggarwal पात्रों को दिया जाए योजनाओं का लाभ, अफसर जीरो टोलरेंस की नीति पर करें कार्य: कपिल देव अग्रवाल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Kapil Dev Aggarwal प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास, और उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर शासन की मंशा के अनुरूप काम करने के निर्देश दिया। बैठक में गढ़मुक्तेश्वर और हापुड़ के विधायकों ने बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाया। विधायक हापुड़ सदर विजयपाल आढ़ती ने चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण करने का आरोप लगाया।

गुणवक्तापूर्ण करें कार्य (Kapil Dev Aggarwal)

कलेेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री ने विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों विद्युत आपूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कन्या सुमंगला योजना, जल जीवन मिशन, गौशाला, अमृत सरोवर, कौशल विकास मिशन, सामूहिक विवाह योजना, पीएम स्व-निधि योजना, मध्यान भोजन योजना, आंगनबाड़ी तथा अन्य विकास योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए।

खोदी गई सड़कों को तुरंत करें सही (Kapil Dev Aggarwal)

उन्होंने कहा कि पीएम सम्मान निधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर को प्रथम ऋण 91प्रतिशत के सापेक्ष तृतीय ऋण 65प्रतिशत दिए गए हैं। प्रभारी मंत्री ने तृतीय ऋण प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं में केवल वास्तविक पात्र लोगों को ही लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कौशल विकास योजना के तहत जनपद में लगने वाले रोजगार मेले में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी के लिए तीन से चार दिन पूर्व सूचित करने के निर्देश दिए साथ ही कन्या सुमंगला योजना के प्रभावी अनुसरण के लिए केवल आवेदन पत्र प्राप्त होने पर निर्भर न रहकर सर्वे करके अधिक से अधिक पात्रों को आच्छादित करने के निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तालाबों की सौंदर्यकरण के साथ उसकी उपयोगिता भी बढाने पर बल दिया जाए। प्रभारी मंत्री ने जल निगम के अधिकारी से पानी पाइप को डालने के पश्चात खोदी गई सड़कों को तुरंत सही करने के निर्देश दिए साथ ही जल निगम द्वारा सही कराई गई सड़कों की सूची स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के के निर्देश दिए।

लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई (Kapil Dev Aggarwal)

प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि जनपद में संचालित गौशालाओं में ठंड के दृष्टिकोण आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए। जिससे ठंड के कारण किसी भी निराश्रित पशु की मृत्यु नहीं हो अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित मानक के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए तथा इसके लिए प्रभावी अनुसरण करने की आवश्यकता है ।

इसलिए सभी अधिकारी योजनाओं के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर पात्रों को ही लाभ पहुंचाने का काम करें। यदि किसी भी योजना में आपात्रों या मानक के प्रतिरूप क्रियान्वयन की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारियों तथा अधिकारी पर कार्यवाही करने में किसी भी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाएगी । क्योंकि यह सरकार भ्रष्टाचार की जीरो टॉलरेंस नीति पर चल रही है।

विधायकों ने बिजली निगम के मामले उठाए (Kapil Dev Aggarwal)

विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया ने कहा कि ग्राम लुहारी 15-25 पहले बिजली के तार चोरी हुए थे लेकिन आज तक दूसरे तार नहीं लगे हैं। इससे ग्रामीण परेशान हैं। अफसर गंभीरता से इस ओर कार्रवाई नहीं करते हैं। क्षेत्र में चल रहे कार्यों के बारे में भी जनप्रतिनिधियों को जानकारी नहीं दी जाती है। विधायक हापुड़ विजयपाल आढ़ती ने कहा कि विजीलेंस टीम उपभोक्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। अधिकारी निरंकुश हो रहे हैं। एेसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

गरीबों को दी आशियाने की चांबी

जनपद के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)के तहत के तहत लाभार्थी माया देवी व नीरज को आवास की चांबी दी। आवास की चांबी मिलने पर दोनों के चेहरे खिल उठे।

यह रहे मौजूद

बैठक के दौरान विधायक सदर विजय पाल, विधायक गढ़ हरेंद्र सिंह तेवतिया, जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार, प्राधिकरण के वीसी नितिन कुमार गौड़, सचिव प्रदीप कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Kapil Dev Aggarwal पात्रों को दिया जाए योजनाओं का लाभ, अफसर जीरो टोलरेंस की नीति पर करें कार्य: कपिल देव अग्रवाल Kapil Dev Aggarwal पात्रों को दिया जाए योजनाओं का लाभ, अफसर जीरो टोलरेंस की नीति पर करें कार्य: कपिल देव अग्रवाल Kapil Dev Aggarwal पात्रों को दिया जाए योजनाओं का लाभ, अफसर जीरो टोलरेंस की नीति पर करें कार्य: कपिल देव अग्रवाल Kapil Dev Aggarwal पात्रों को दिया जाए योजनाओं का लाभ, अफसर जीरो टोलरेंस की नीति पर करें कार्य: कपिल देव अग्रवाल

add
add

Kapil Dev Aggarwal पात्रों को दिया जाए योजनाओं का लाभ, अफसर जीरो टोलरेंस की नीति पर करें कार्य: कपिल देव अग्रवाल Kapil Dev Aggarwal पात्रों को दिया जाए योजनाओं का लाभ, अफसर जीरो टोलरेंस की नीति पर करें कार्य: कपिल देव अग्रवाल Kapil Dev Aggarwal पात्रों को दिया जाए योजनाओं का लाभ, अफसर जीरो टोलरेंस की नीति पर करें कार्य: कपिल देव अग्रवाल Kapil Dev Aggarwal पात्रों को दिया जाए योजनाओं का लाभ, अफसर जीरो टोलरेंस की नीति पर करें कार्य: कपिल देव अग्रवाल Kapil Dev Aggarwal पात्रों को दिया जाए योजनाओं का लाभ, अफसर जीरो टोलरेंस की नीति पर करें कार्य: कपिल देव अग्रवाल Kapil Dev Aggarwal पात्रों को दिया जाए योजनाओं का लाभ, अफसर जीरो टोलरेंस की नीति पर करें कार्य: कपिल देव अग्रवाल Kapil Dev Aggarwal पात्रों को दिया जाए योजनाओं का लाभ, अफसर जीरो टोलरेंस की नीति पर करें कार्य: कपिल देव अग्रवाल Kapil Dev Aggarwal पात्रों को दिया जाए योजनाओं का लाभ, अफसर जीरो टोलरेंस की नीति पर करें कार्य: कपिल देव अग्रवाल Kapil Dev Aggarwal पात्रों को दिया जाए योजनाओं का लाभ, अफसर जीरो टोलरेंस की नीति पर करें कार्य: कपिल देव अग्रवाल Kapil Dev Aggarwal पात्रों को दिया जाए योजनाओं का लाभ, अफसर जीरो टोलरेंस की नीति पर करें कार्य: कपिल देव अग्रवाल Kapil Dev Aggarwal पात्रों को दिया जाए योजनाओं का लाभ, अफसर जीरो टोलरेंस की नीति पर करें कार्य: कपिल देव अग्रवाल Kapil Dev Aggarwal पात्रों को दिया जाए योजनाओं का लाभ, अफसर जीरो टोलरेंस की नीति पर करें कार्य: कपिल देव अग्रवाल Kapil Dev Aggarwal पात्रों को दिया जाए योजनाओं का लाभ, अफसर जीरो टोलरेंस की नीति पर करें कार्य: कपिल देव अग्रवाल

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles