Khabarwala 24 News New Delhi : Kapoor Brother Net Worth ‘नो एंट्री’ और ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी कई बड़ी फिल्मों का निर्माण करने वाले बोनी कपूर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर हैं। बोनी की तरह उनके दोनों छोटे भाई अनिल कपूर और संजय कपूर ने भी फिल्मों में ही अपना करियर बनाया।
ये दोनों भी दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। बोनी और अनिल की तरह संजय को भले ही पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई, लेकिन फिर भी वो आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 11 नवंबर को बोनी कपूर का 69वां बर्थडे है। चलिए तीनों भाइयों की नेटवर्थ जानते हैं…
बोनी के पास नाम बल्कि दौलत भी (Kapoor Brother Net Worth)
अपने 44 सालों के करियर में बोनी कपूर ने न सिर्फ नाम बल्कि दौलत भी खूब कमाई है। साल 1980 में ‘हम पांच’ के नाम से एक फिल्म आई थी, इसी फिल्म के जरिए बोनी कपूर ने अपना करियर शुरू किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो आज के समय में उनकी नेटवर्थ करीब 150 करोड़ रुपये है।
अनिल कपूर के पास कितनी दौलत (Kapoor Brother Net Worth)
अनिल कपूर भी पिछले 41 सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘वो सात दिन’ से अपना करियर शुरू किया था। दौलत के मामले में अनिल अपने बड़े भाई से पीछे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 134 करोड़ रुपये है।
संजय कपूर की नेटवर्थ कितनी है (Kapoor Brother Net Worth)
तीनों भाइयों में संजय कपूर सबसे पीछे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास 86 करोड़ रुपये की दौलत है। साल 1995 में सतीश कौशिक के डायरेक्शन में आई फिल्म ‘प्रेम’ से उन्होंने करियर शुरू किया था। उसके बाद ‘सिर्फ तुम’, ‘राजा’ और ‘औजार’ जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि वो लोगों के ऊपर खास छाप नहीं छोड़ पाए।