Khabarwala 24 News New Delhi : Karishma Kapoor And Govinda 90 के दशक में एक के बाद एक कई फिल्मों में जोड़ी नजर आई वो थी ‘कॉमेडी किंग’ गोविंदा और ‘बला की खूबसूरत’ करिश्मा कपूर. ‘साजन चले ससुराल’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘कुली नंबर 1’ से लेकर ‘हीरो नंबर 1’ तक कई फिल्में ऐसी है, जिनको शायद ही आप भूल पाए होंगे।
इस जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया लेकिन अचानक ये जोड़ी पर्दे से गायब हो गई। करिश्मा और गोविंदा ने 11 फिल्मों में साथ काम किया और फिर एक दिन एक्ट्रेस ने साफ-साफ कह दिया- ‘मैं अब गोविंदा नहीं तीनों खान के साथ काम करूंगी’। क्यों टूटी ये जोड़ी चलिए आपको बताते हैं…
सिर्फ 11 फिल्मों पर ही सिमट गई ये हिट जोड़ी (Karishma Kapoor And Govinda)
उस दौर में करिश्मा कपूर और गोविंदा का फिल्मों में साथ आना यानी हिट की गारंटी। हर निर्माता-निर्देशक इस ऑनस्क्रीन कपल को अपनी फिल्म में लेने की चाहत रखता था लेकिन फिर क्यों दोनों की ये हिट जोड़ी सिर्फ 11 फिल्मों पर ही सिमट गई।
ये बात आज भी उनका हर फैन जानना चाहते हैं। इस हिट जोड़ी के टूटने को लेकर कई अफवाहें आईं। कई सक्सेसफुल फिल्में एक साथ करने के बाद उनका इस तरह से साथ काम न करने के फैसले ने फैंस को निराश भी बहुत किया। हालांकि, इसके पीछे की मेन वजह करिश्मा कपूर थीं।
बैक टू बैक कई हिट फिल्में दी इस हिट जोड़ी ने (Karishma Kapoor And Govinda)
90 के दशक की इस जोड़ी ने बैक टू बैक कई हिट फिल्में दी। ‘राजा बाबू’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘कुली नंबर 1’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘हसीना मान जाएगी’, जैसी फिल्मों से करिश्मा और गोविंदा ने दर्शकों के मन में जगह बना ली। उन्होंने कुल 11 फिल्मों में एक साथ काम किया और ज्यादातर सभी बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं।
बैक टू बैक हिट फिल्में देने के बाद हर कोई करिश्मा और गोविंदा को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था, लेकिन तभी अचानक करिश्मा ने उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया। उन्होंने यह भी तय किया कि वह आगे गोविंदा के साथ काम नहीं करेंगी।
बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम का फैसला (Karishma Kapoor And Govinda)
एक इंटरव्यू के दौरान जब करिश्मा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस राज से पर्दा उठाया था। उन्होंने बताया था कि उन्होंने खुद ही गोविंदा के साथ कोई फिल्म करने से साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने बताया था कि मैंने एक बाद एक हिट फिल्में दी, लेकिन उसके बाद भी मेरे को उस दौर बॉलीवुड की टॉप क्लास हीरोइन माधुरी दीक्षित, जूही चावला जैसा फेम नहीं मिल सका। इसके बाद करिश्मा ने बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम करने का फैसला लिया और गोविंदा के साथ फिल्म करने से मना कर दिया।
फिल्मी पर्दे से इस जोड़ी की नहीं मिली गुड न्यूज (Karishma Kapoor And Govinda)
उन्होंने कहा था कि वह गोविंदा के साथ काम करने में बेहद कंफर्टेबल फील करती हैं। गोविंदा उन्हें अपने पिता की तरह महसूस होते हैं। उन्होंने कहा कि गोविंदा साथ काम करते समय उन्हें ऐसा लगता है जैसे मैं अपने पिता रणधीर कपूर के साथ काम कर रही हूं। हालांकि, लंबे समय बाद गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी एक ऐड में एक साथ नजर आई तो दर्शकों की उम्मीद जगी कि दोनों फिर किसी फिल्म में भी साथ नजर आ सकते हैं, लेकिन फैंस को अब तो इस फिल्मी पर्दे से इस जोड़ी को लेकर कोई गुड न्यूज नहीं मिली है।