Kartik Purnima Ganga Mela Khabarwala24 News Garhmukhteshwar (Hapur) : यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में भकियू ने हवन कर किया भंडारे का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि महंत निर्भय दास खिचड़ी वाले बाबा के नेतृत्व में देश में अमन चैन और कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान सह कुशल सम्पन होने के लिए हवन कर गरीब निराषितों के लिए भंडारे का आयोजन कर शुभारंभ किया गया।
यह रहे मौजूद (Kartik Purnima Ganga Mela)
इस दौरान जिला प्रवक्ता खुशनूद, मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी, जिला उपाध्यक्ष आरिफ अली, डीएम स्कूल एमडी राजेन्द्र सिंह,ढाना प्रधान, विपिन चौधरी,जिला सचिव जितेंद्र यादव, राजा खेड़ा, पीके वर्मा,कैप्टन राजेश चौधरी,बिल्लू त्यागी,दिनेश त्यागी, नोशाद अली,असमोहम्मद चौधरी समेत भकियू पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे