Kartik Purnima Ganga Mela Khabarwala 24 News Brajghat(विशाल भारद्वाज): अमरोहा गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के सांसद कुंवर दानिश अली ने ऐतिहासिक गढ़मुक्तेश्वर व तिगरी धाम कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में अपने कैंप कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।

सांसद दानिश अली ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब जानते हैं कि यह एक ऐतिहासिक मेला है । यहां देश और दुनिया से लाखों श्रद्धालु अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने आते हैं। तिगरी धाम और गढ़मुक्तेश्वर का अपना एक अलग इतिहास रहा है।
इसके बाद सांसद ने घाटों का निरीक्षण किया एवं श्रद्धालुओं के सुविधाओं का जायजा लिया, खासकर महिलाओं की सुविधाओं पर ध्यान देते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात वार्ता की। सांसद ने अधिकारियों को असुविधाओं से अवगत कराया और जल्द से जल्द निराकरण करने का आदेश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े एवं उनकी सुरक्षा में कोई चुक न हो।
