Khabarwala 24 News New Delhi : Kashi Vishwanath Temple मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में ही वाराणसी में पारा 38 डिग्री तक जा पहुंचा है। इसे देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर ने भी गर्मी से निपटने के लिए प्लान बनाया है। विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए देश और दुनिया भर से रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु आते हैं। उन श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने लू, धूप और गर्मी से बचाव के लिए प्लान बना लिया है और अब जल्द ही इसे लागू भी कर दिया जाएगा।
जर्मन हैंगर की रहेगी व्यवस्था (Kashi Vishwanath Temple)
काशी विश्वनाथ धाम यानी विश्वनाथ कॉरिडोर में धूप, गर्मी, लू और तपिश से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए वाटर कूलर, जमीन पर गीली जूट की मैट, छांव के लिए जर्मन हैंगर की भी व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि नई आधुनिक तकनीक के जरिए भी श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाव के लिए बेहतर सुविधा देने की भी कोशिश की जा रही है।
अस्पताल सुविधा बढ़ाने पर विचार (Kashi Vishwanath Temple)
विश्व भूषण मिश्रा के अनुसार सभी अस्थाई समाधान के अलावा स्थाई रूप से भी बेहतर विकल्प निकालकर लागू कराया जाएगा। धाम में एक अस्थाई अस्पताल स्थापित है जिसमें चिकित्सकीय सेवाएं मिलती हैं। गर्मी में लू की वजह से भी लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसलिए अस्पताल की सुविधाओं को भी बढ़ाने पर विचार हो रहा है।